पाकिस्तान के सिंध में कोविड वैक्सीन की कमी, टीकाकरण केंद्र किए गए बंद
पेशावर: पाकिस्तान के सिंध प्रांत ने कोविड-19 टीकों की कमी टीकाकरण केंद्र बंद करने का फैसला किया है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार सिंध टास्क फोर्स ने शनिवार को COVID-19 पर क बैठक की जिसकी अध्यक्षता सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने की। शाह ने बैठक में कहा, “कोरोनावायरस के टीकों की कमी के कारण कल कोई टीकाकरण नहीं होगा।”
बैठक के बाद मुख्यमंत्री आवास द्वारा जारी एक बयान के अनुसार बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ अजरा फजल पेचुहो, शिक्षा मंत्री सईद गनी, सूचना मंत्री नासिर हुसैन शाह, सीएम मुर्तजा वहाब के सलाहकार और कई अन्य अधिकारी भी शामिल थे। 4.79 करोड़ की आबादी वाले सिंध को कुल 3,243,988 वैक्सीन डोज मिल चुकी हैं जिनमें से 2,873,857 का इस्तेमाल किया जा चुका है। प्रांत में अब तक 3.31 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और संक्रमण के कारण 5310 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बता दें कि पिछले हफ्ते सिंध सरकार ने कोविड -19 वेरिएंट के कारण कोरोना वायरस की चौथी लहर के बारे में आगाह किया था।