बरसात से पहले सभी नालों की सफाई कराई जाए, शहर में कही भी जलभराव नहीं होना चाहिए
फरीदाबाद : [ मामेन्द्र कुमार ] हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में चल रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात से पहले शहर के सभी नाले और नालियों की सफाई की जाए। जिससे शहर में जलभराव न हो। मंत्री ने पहले अधिकारियों की मीटिंग ली। इसके बाद दौरा किया। शनिवार को मौके पर पहुंचकर उन्होंने चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। मोहना रोड के साथ बन रहा नाला, सेक्टर-3 नहर से लेकर तिगांव रोड शिव कॉलोनी तक बनाई जा रही फोर लेन रोड, चंदावली सेक्टर-64 डिस्पोजल का उन्होंने निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बरसाती पानी के बहाव में दिक्कत न आए, इसलिए नालों की सफाई ढंग से की जाए। साथ ही जो निर्माण कार्य चल रहे उन्हें जल्द पूरा किया जाए। दौरे के दौरान निगम के अधीक्षण अभियंता जीपी वधवा, जेई विपिन कुमार आदि अधिकारी मौजूद थे।