कोरोना संकट को लेकर राहुल गांधी की 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस, श्वेतपत्र करेंगे जारी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी देश में जारी कोरोना संकट को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हैं। इसी कड़ी में आज वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार इस दौरान वे कोरोना पर एक श्वेतपत्र (व्हाइट पेपर) जारी करेंगे। राहुल गांधी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा था कि उसे योग दिवस के पीछे नहीं छिपना चाहिए। इससे पहले उन्होंने कोविड-19 महामारी के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने में केंद्र द्वारा असमर्थता जताए जाने को लेकर सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा था।
राहुल गांधी ने उन्होंने ट्वीट किया कि जीवन की क़ीमत लगाना असंभव है- सरकारी मुआवज़ा सिर्फ़ एक छोटी सी सहायता होती है लेकिन मोदी सरकार यह भी करने को तैयार नहीं। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘कोविड महामारी में पहले इलाज की कमी, फिर झूठे आंकड़े और ऊपर से सरकार की यह क्रूरता…..।