यूरोपीय संघ , ब्रिटेन ने म्यांमार पर प्रतिबंध बढ़ाया

Spread This

ब्रूसेल्स : यूरोपीय संघ और ब्रिटेन ने म्यांमार में सेना के साथ संबंध रखने वाले अधिकारियों और कंपनियों पर नये प्रतिबंध लगाये जाने की सोमवार को घोषणा की। ब्रिटेन के विदेश सचिव डोमेनिक राब ने कहा , ‘‘ हम अपने सहयोगी देशों के साथ म्यांमार के गैरकानूनी सैन्य शासन की वित्तीय व्यवस्था को लक्ष्य कर वहां की सेना से जुड़ी कंपनियों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं।” यूरोपीय संघ ने म्यांमार रत्न उद्यम, म्यांमार टिम्बर इंटरप्राइज और वन उत्पाद संयुक्त उद्यम निगम पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।