भुवनेश्वर : पुरी पुलिस ने 24 जून को आगामी ‘देवस्नान पूर्णिमा’ श्रद्धालुओं की उपस्थिति के बगैर आयोजित करने के लिए व्यापक इंतजाम किये हैं। यह उत्सव भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा से पहले मनाया जाता है। रथ यात्रा 12 जुलाई को मनाई जाएगी। पुलिस ने लोगों से इसमें सहयोग करने की अपील की है क्योंकि राज्य सरकार ने घोषणा की है कि भगवान जगन्नाथ की सभी रस्म जून और जुलाई में होनी है, जो श्रद्धालुओं की भागीदारी के बगैर होगी ताकि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। पुलिस ने कहा कि वह 24 जून के कार्यक्रम में किसी तरह की भीड़भाड़ को रोकने के लिए पाबंदियां लगाएगी। देवस्नान इस साल बृहस्पतिवार को है। यह हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह में पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।