जम्मू के मुद्दे पर पीएम की अहम बैठक और पेट्रोल डीजल के दामा में आग, आज इन खबराें पर देश की नजर
आज का दिन देश के लिए कई मायनों में अहम है। जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज होने वाली बैठक पर देश भर की निगाहें टिक बई है। बैठक के बाद आने वाले फैसले का बेसर्बी से इंतजार किया जा रहा है। इसके अलावा दुबई ने भारत समेत कई अन्य देशों से आने वाले अपने निवासियों के लिए यात्रा प्रतिबंधों में ढील दे दी है। वहीं पेट्रोल डीजल के दामों ने एक बार फिर आम आदमीे को झटका दिया ह। इाी तरह की बड़ी और दिलचस्प खबरों की जानकारी हम पल-पल आप तक पहुचांते रहेंगे।
कश्मीरी पार्टियों के साथ प्रधानमंत्री की सबसेे अहम बैठक
जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज क्षेत्रीय दलों के साथ बैठक करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के अलावा इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह के शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा एनएसए अजीत डोभाल और होम सेक्रेटरी अजय भल्ला बैठक में सभी नेताओं से बातचीत करेंगे।
आज से बहाल होंगी एअर इंडिया की उड़ानें
एअर इंडिया, संयुक्त अरब अमीरात से आज से अपनी उड़ानों का परिचालन बहाल करेगा। कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर कुछ सप्ताह पहले यूएई ने भारत से आने वाली उड़ानें निलंबित कर दी थी। आज 10 बजे से एअर इंडिया की उड़ानें दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल एक से परिचालित होंगी।
टॉयकैथॉन-2021 के प्रतिभागियों के साथ संवाद करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज टॉयकैथॉन-2021 के प्रतिभागियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य अभिनव खिलौनों और गेम्स के लिए नए विचारों को क्राउड-सोर्स द्वारा आमंत्रित करना है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि 24 जून को पूर्वाह्न 11 बजे टॉयकैथॉन-2021 के प्रतिभागियों के साथ संवाद करूंगा, जिसका लक्ष्य भारत को खिलौनों के उत्पादन और संबंधित विचारों का केंद्र बनाने का प्रयास है।’’
फिर महंगा हुआ पेट्रोल डीजल
पेट्रोल-डीजल के दाम एक दिन के विराम के बाद वीरवार को फिर बढ़कर नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गये। देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल 26 पैसे तक और डीजल सात पैसे तक महंगा हुआ। इसके साथ ही मुंबई में पेट्रोल 104 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 99 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुँच गया है।
भारत में तेजी से बढ़ रहे डेल्टा प्लस के मामले
महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के ‘डेल्टा प्लस’ वेरिएंट के करीब 40 मामले सामने आए हैं। इन तीन राज्यों को सतर्कता बढ़ाने और जन स्वास्थ्य से जुड़े उचित कदम उठाने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि डेल्टा के अलावा डेल्टा प्लस समेत डेल्टा के सभी उप-वंशों को Variant of Concern की श्रेणी में रखा गया है।