‘आनंदी गांव की लाडली’ यह डीडी किसान चैनल पर 5 जुलाई से प्रसारित

Spread This

[मामेन्द्र कुमार ] आलंदी गांव की लाडली यह डीडी किसान चैनल पर 5 जुलाई से प्रसारित होने वाली हिंदी धारावाहिक है यह धारावाहिक बिहार के समस्तीपुर की रोहुआ वासी नगर गांव के गरीब मजदूर औरत के जीवन पर सच्ची धारावाहिक कहानी है

यह धारावाहिक कहानी में गरीब औरत की संघर्ष की कहानी को फिल्म और धारावाहिक के निर्माता निर्देशक राजीव खानपुरी के जीवंत कर दिया है इस सीरियल को बनाने में पूरा सहयोग किया गया है AT PRODUCTION की पूरी टीम ने ( देव त्रिपाठी, जिया पांडे, अमित सोनी) ने जो कि इस सीरियल के कॉस्टिंग और पब्लिसिटी पार्टनर भी है

वारिसनगर रहुआ गांव को पृष्ठभूमि में रखकर आनंदी गांव की लाडली का निर्देशन किया गया है धारावाहिक की मुख्य किरदार आनंदी की कहानी समाज के लिए एक मिसाल है अपने साहस और कर्तव्यनिष्ठा से आनंदी ने ना सिर्फ अपनी गरीबी और आर्थिक बदहाली पर सफलता पाई है

अपितु वह समाज की अन्य महिलाओं के लिए भी मिसाल बन कर उभरी है आनंदी गरीबी से तंग आकर गांव की कुछ महिलाओं के साथ स्वयं सहायता समूह बनाती है और आचार पापड़ आदि बनाकर धीरे-धीरे सभी महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए प्रेरित करती है

देखते देखते उनकी सफलता समाज के लिए एक मिसाल बन जाता है और खूब सिद्धि प्राप्त होती है इस सफलता में गांव के लोगों के साथ-साथ गांव के सरपंच मुखिया का भी अहम योगदान है

डीडी किसान चैनल पर प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक का 52 एपिसोड बनकर तैयार है जिसका प्रसारण 5 जुलाई से सोमवार से शुक्रवार रात 8:00 बजे किया जाएगा सशत्क समाज के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण आवश्यक है साथ ही उनकी कामयाबी को समाज के लिए समक्ष प्रस्तुत करना भी आवश्यक है जिससे लोग उनसे प्रसारित प्रेरित होकर एक सुदढृ समाज की स्थापना कर सकें राजीव खानापूरी समाज के सामने आनंदी की जीवन गाथा को धारावाहिक के रूप में पेश करने के लिए बधाई की पात्र है