हरियाणा: निजी स्कूलों के 12.51 लाख बच्चों का डाटा एमआईएस पोर्टल पर नहीं अपडेट

Spread This

चंडीगढ़ : हरियाणा में एक तरफ जहां इस साल सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले कम हुए हैं वहीं निजी स्कूलों के भी 12 लाख से अधिक बच्चों का डाटा अभी तक एमआईएस पोर्टल पर अपलोड नहीं हुआ है। ड्रापआउट की आशंका के चलते प्रदेश सरकार ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निजी स्कूल संचालकों के साथ संपर्क करके जल्द से जल्द डाटा अपलोड करवाने के निर्देश दिए हैं।

हरियाणा के प्राइवेट सकूलों में पढऩे वाले 29,83,132 बच्चों में से 12,51,847 बच्चों का डाटा एमआईएस पोर्टल पर अपडेट नहीं है। शायद यही वजह है कि निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इन बच्चों का डाटा तुरंत एमआईएस पोर्टल पर अपडेट करवाने के आदेश जारी किए हैं ताकि राज्य में बड़े स्तर पर ड्रापआउट होने की आशंका को कम किया जा सके।

खास बात यह है कि सबसे ज्यादा ड्रापआउट बच्चों की संख्या एनसीआर क्षेत्र के फरीदाबाद और गुरुग्राम जिले में है। दरअसल, निदेशालय के संज्ञान में आया है कि प्राइवेट स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों का डाटा 31 मार्च 2021 के अनुसार गत शैक्षणिक सत्र में 29,83,132 था। जिसमें से 28 जून तक केवल 17,31,285 बच्चों का डाटा ही एमआईएस पोर्टल पर अपडेट हुआ है। इस डाटा के अनुसार 12,51,847 बच्चे ऐसे हैं, जो प्राइवेट स्कूलों में पढ़ते थे, लेकिन अकाी तक उनका डाटा एमआईएस पोर्टल पर अपडेट नहीं हुआ है। लिहाजा ऐसे में सकाी डीईओ अपने-अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले प्राइवेट स्कूलों के मुखियाओं संग बैठक करके 12,51,847 बच्चों का डाटा एमआईएस पोर्टल पर अपडेट करवाएंगे।

इन जिलों में इतने बच्चों का डाटा नहीं अपडेट
अंबाला में 45,675, भिवानी में 53,890, चरखी दादरी में  16,709, फरीदाबाद में 1,97,195, फतेहाबाद में 25,638, गुरुग्राम में 1,15,237, हिसार में 70,221, झज्जर में 49,321, जींद में 44,401, कैथल में 41,079, करनाल में 62,382, कुरुक्षेत्र में 39,320, महेंद्रगढ़ में 41,764, नूंह मेवात में 26,316, पलवल में 62,011, पंचकूला में 18,784, पानीपत में 70,212, रेवाड़ी में 51,525, रोहतक में 48,412, सिरसा में 32,987, सोनीपत में 86,585 और यमुनानगर में 52,183 बच्चे शामिल हैं। जिनका डाटा एमआईएस पोर्टल पर अपडेट नहीं है। इनकी कुल संख्या 12,51,847 है।