दिलीप कुमार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की ऎक्ट्रेस नेहाश्री ने, कहा “अलविदा दिलीप साहब”

Spread This

मुंबई : [मामेंद्र कुमार] ट्रेजेडी किंग के नाम से सारी दुनिया मे मशहूर सुपर स्टार दिलीप कुमार ने 7 जुलाई को मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनके निधन की खबर से देशभर में शोक की लहर है।बॉलीवुड सितारों से लेकर भोजपुरी स्टार्स ने भी अपना दुख जताया है।

भोजपूरी की चर्चित अभिनेत्री नेहाश्री ने सोशल मीडिया के अपने अकाउंट पर दिलीप कुमार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने दिलीप कुमार की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है “अलविदा दिलीप साहब”। दिलीप कुमार की फ़ोटो पर उनकी ही एक फ़िल्म मधुमति के एक गीत का मुखड़ा लिखा हुआ है “सुहाना सफर और ये मौसम हसीं, हमें डर है हम खो न जाएं कहीं।”

आपको बता दें कि फ़िल्म मधुमती के इस गीत के संगीतकार सलील चौधरी और गीतकार शैलेन्द्र थे जिसे गायक मुकेश ने आवाज़ दी थी। यह गाना सुपर हिट रहा है। इसके अंतरे मे बड़ी अच्छी लाइन है “वो आसमाँ झुक रहा है ज़मीं पर, ये मिलन हमने देखा यहीं पर, मेरी दुनिया, मेरे सपने, मिलेंगे शायद यहीं, सुहाना सफ़र और ये मौसम हसीं।” वाकई आज दिलीप कुमार जैसी महान हस्ती का सुहाना सफर पूरा हुआ। गौरतलब है कि दिलीप कुमार ने 1958 में फिल्म मधुमति की शूटिंग नैनीताल में की थी। यही जंगलों के बीच गीत ‘सुहाना सफर और यह मौसम हंसी’ का फिल्मांकन हुआ था।

आपको बता दें कि दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान था। उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को हुआ था।बॉलीवुड में वे ट्रेजेडी किंग के नाम से विख्यात दिलीप कुमार ने अपने अभिनय यात्रा की शुरुआत 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से की थी। उन्होंने नया दौर, मुगले आज़म, सौदागर सहित लगभग 60 फिल्मों में काम किया