दो साल से निगम की विज्ञापन एजेंसी ने नहीं जमा कराया सात करोड़ का टैक्स, कमिश्नर ने जारी किया नोटिस, तीस दिन का दिया समय

Spread This

फरीदाबाद : [ मामेन्द्र कुमार ]  नगर निगम का विज्ञापन कार्य देख रही तीन एजेंसियों ने दो साल से टैक्स जमा नहीं कराया है। अब आखिरी बार निगम प्रशासन ने नोटिस जारी कर तीस दिन के अंदर बकाया जमा कराने को कहा है। इसके बाद इनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी और उसे बेचकर टैक्स वसूला जाएगा।

निगम कमिश्नर डॉ. गरिमा मित्तल ने बताया कि नगर निगम द्वारा ओल्ड फरीदाबाद, एनआईटी व बल्लभगढ़ जोन में तीन अलग-अलग फर्म को यूनीपोल व गैन्ट्री पर विज्ञापन के लिए ठेका दिया गया था। इन पर नगर निगम का करीब सात करोड़ रुपये का टैक्स का भुगतान बकाया है। उन्होंने बताया कि नगर निगम प्रशासन एजेंसी को कई बार नोटिस जारी कर टैक्स जमा कराने को कहा लेकिन अभी तक टैक्स जमा नहीं कराया। उनका कहना है कि एजेंसी ने समझौते की शर्तों का उल्लंघन किया गया है। ऐसे में अब तीनों फर्मों को आखिरी बार नोटिस जारी कर 30 दिन के अंदर बकाया का भुगतान करने के आदेश दिया है। यदि एजेंसी ने बकाया जमा नहीं कराया तो उनकी प्रापर्टी जब्त कर उसे बेचकर टैक्स वसूला जाएगा।