पौधा रोपण कार्यक्रम में भारती चैरिटेबल ट्रस्ट ने लगभग 100 पौधे लगाए

Spread This

फरीदाबाद/बल्लबगढ़ : [ मामेन्द्र कुमार ] भारती चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा फरीदाबाद व बल्लबगढ़ में करीब 100 पौधे लगाए गए। प्रकृति को बचाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत जरूरी है। बीते दिनों ट्रस्ट ने फरीदाबाद के नंगला गांव के मंदिर, भाखरी गांव मंदिर व पाली झरना मंदिर पर पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। जहां नीम, जामुन, अमरूद आदि ऑक्सीजन युक्त फलदार व छायादार पेड़-पौधे लगाए गए। इसमें संत सेवक दास व संत रामनिवास श्री श्री 108 जैसे संतों का आशिर्वाद प्राप्त हुआ और मंदिर के सेवकों का पुर्ण सहयोग रहा। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए रविवार को चावला कॉलोनी अग्रसेन पार्क में 21 पौधे रोपण किए गए। वह सेक्टर-2 बल्लबगढ़ मार्केट के सामने छोटे पार्क में 25 पौधे रोपे गए। इसमें चावला कॉलोनी अग्रसेन पार्क की कमेटी नरेन्द्र सरोहा, राम अवतार गुप्ता, कस्मित दलाल, एन के यादव आदि का पूरा सहयोग दिया। वह भारती चैरिटेबल ट्रस्ट की बल्लबगढ़ की टीम ट्रस्ट के संस्थापक डॉ धर्मेंद्र सिंह नांदल, धारा सिंह नांदल, सुनील तालान, सेक्टर-2 आरडब्लूए के सेक्रेट्री, प्रधान गोपाल पंडित, शुभम नांदल आदि मौजूद रहे। वहीं भारती चैरिटेबल ट्रस्ट के होनहार सदस्य सुनील तालान ने भारती चैरिटेबल ट्रस्ट संस्था को 2100 रुपए की धनराशि संस्था को सहयोग स्वरूप दी। ट्रस्ट इनका दिल की गहराई से धन्यवाद करता है। ट्रस्ट इनके उज्वल भविष्य की मंगल कामना करता है।