जे.सी.बोस विश्वविद्यालय और आईआईएलएम विश्वविद्यालय के बीच समझौता,बढ़ेंगीं अकादमिक-अनुसंधान गतिविधि

Spread This

फरीदाबाद : अकादमिक और अनुसंधान गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने आज आईआईएलएम विश्वविद्यालय, गुरुग्राम के साथ विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए परस्पर सहयोगी अनुसंधान परियोजनाओं, प्रशिक्षण और विकास कार्यक्रमों और परामर्श परियोजनाओं के संचालन के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आयोजित कार्यक्रम में जे.सी. बोस विश्वविद्यालय की ओर से कुलससचिव डॉ. एस.के. गर्ग और आईआईएलएम विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो. सुजाता शाही ने कुलपति प्रो. दिनेश कुमार की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर मैनेजमेंट स्टडीज के डीन प्रो. विक्रम सिंह और लिबरल आर्ट्स एंड मीडिया स्टडीज के डीन प्रो. अतुल मिश्रा और निदेशक इंडस्ट्री रिलेशन्स डॉ. रश्मि पोपली भी उपस्थित थीं।
अकादमिक सहभागिता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि अपेक्षाकृत एक नया विश्वविद्यालय होने के बावजूद आईआईएलएम विश्वविद्यालय ने प्रौद्योगिकीय विकास के माध्यम से नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने में अकादमिक क्षेत्र में एक अच्छा प्रभाव छोड़ा है। विश्वविद्यालय प्रबंधन अध्ययन और लिबरल आर्ट्स के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। जे.सी. बोस विश्वविद्यालय भी प्रबंधन अध्ययन और लिबरल आर्ट्स पाठ्यक्रमों पर विशेष बल दे रहा है। ऐसे में यह अकादमिक सहभागिता दोनों विश्वविद्यालय को परस्पर शैक्षणिक और अनुसंधान गतिविधियों को बढ़ावा देने में मदद करेगी। प्रो. सुजाता शाही ने कुलपति प्रो. दिनेश कुमार को आश्वासन दिया कि आईआईएलएम विश्वविद्यालय इस सहभागिता के प्रभावी क्रियान्वयन क्रे लिए हर संभव सहयोग देगा।
—————————————————————
JC Bose University inks pact with IILM Gurugram

Faridabad(Abtaknews.com)13 July – In order to promote academic and research activities, J.C. Bose University of Science and Technology, YMCA, Faridabad today signed an MoU with IILM University, Gurugram to conduct collaborative Research Projects, Training and Development Programs (FDP) and Consultancy Projects for students and faculty members.

The MoU ceremony was organized on a virtual platform, the Registrar Dr. S.K. Garg on behalf of the J.C. Bose University and Vice Chancellor Prof. Sujata Shahi on behalf of the IILM University signed the MoU in the presence of Vice Chancellor Prof. Dinesh Kumar. Dean of Management Studies Prof. Vikram Singh and Dean, Liberal Arts and Media Studies Prof. Atul Mishra and Director Industry Relations Dr. Rashmi Popli were also present on this occasion.
Expressing pleasure over the academic tie-up, the Vice Chancellor Prof. Dinesh Kumar said that IILM is a relatively new university but it has left a major impact on the academic front especially in promoting innovation and entrepreneurship through technological advancements. The university is doing excellent work in the field of Management Studies and Liberal Arts and JC Bose University has also given a special thrust on Management and Liberal Arts studies. Hence, the tie-up will help both the University to promote joint academic and research activities.
Prof. Sujata Shahi assured the Vice Chancellor Prof. Dinesh Kumar that IILM would extend all possible support to make this tie-up fruitful.