फरीदाबाद : आखिर बरस गए राम, दिल्ल एनसीआर को तपिश से मिली राहत। मौसम विभाग की चार दिन से फजीहत हो रही थी। विभाग का पूर्वानुमान गलत साबित हो रहा था। यहां के लोगों का झुलसा देने वाली गर्मी में बुरा हाल था। सोशल मिडिया पर मौसम विभाग के लिए तरह तरह के व्यंग्य पूर्ण बातें लिख लिख कर लोग अपना बौद्धिक व्यक्त कर रहे थे। मानसून आखिर दिल्ली एनसीआर में पहुंच ही गया और मंगलवार की सुबह से ही झमाझम बारिश हो गई। जिसके चलते थोडी असुविधा महसूस भी हुई। कामकाजी वर्ग भीगता हुआ अपने अपने कार्यस्थल पर पहुंंचा।
फरीदाबाद में झमाझम बारिश के चलते कई इलाकों में मुसीबत भी बन गई, जगह जगह जलभराव से सड़कें नदी बन गई जिन्हे आमजन को पार करना बड़ा कस्टदाई रहा। एनआईटी- 86 विधानसभा की पर्वर्तीय कॉलोनी की 60 फ़ीट रोड पर स्टीमर चलाए जाने के हालात बने हुए हैं।