ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज का पहला रोपनी गीत “बिया उखार लेहल जाव” वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से हुआ रिलीज

Spread This

मुंबई : [ मामेंद्र कुमार ] भोजपुरी की ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज आजकल अपने शानदार गानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। यूटयूब पर इंडिया के टॉप आर्टिस्ट रैंक में शिल्पी राज ट्रेंड कर चुकी हैं। अब सिंगर शिल्पी राज का पहला रोपनी गीत “बिया उखार लेहल जाव” वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होते ही पॉपुलर हो रहा है। लोग इस गाने को सुनकर दीवाने हुए जा रहे हैं। कुछ ही घन्टे में गाने को लाखों व्यूज मिल गए हैं। भोजपुरी के इस लोक गीत को शिल्पी राज ने अपनी विशेष शैली में गाया है। गीत के बोल दिल को टच कर रहे हैं। बता दें कि फिलहाल इसका केवल ऑडियो आउट किया गया है जल्द ही इसका वीडियो भी रिलीज किया जाएगा। लेकिन जिस तरह इस गाने के सिर्फ ऑडियो को बेशुमार लोग सुन रहे हैं जब इसका वीडियो आएगा तो बवाल मचा देगा।
Link –

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत शिल्पी राज ने इसे अपनी विशेष आवाज दी है। इस गाने को विजय चौहान ने लिखा है और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है। इस रोपनी गीत की खास बात यह है कि शिल्पी राज की आवाज़ आपके दिल के तारों को छेड़ कर रख देती है। बता दें कि यह धान की रोपाई का महीना है. महिलाएं भी धान रोपती हैं और रोपनी गीत गाती हैं। इसलिए ऐसी महिलाओं के लिए भी शिल्पी राज का यह गीत किसी उपहार से कम नही है।