पद्म भूषण पंडित हरिप्रसाद चौरसिया और पंडित भवानी शंकर के “पहाड़ी फोक” का शानदार वीडियो वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से कल होगा रिलीज

Spread This

मुंबई : [मामेंद्र कुमार] भारत के महान बांसुरी वादक पद्म भूषण से सम्मानित पंडित हरिप्रसाद चौरसिया और पंडित भवानी शंकर के “पहाड़ी फोक” का ऑडियो काफी सराहा गया था और अब वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से कल 16 जुलाई को सुबह 6 बजे इसका शानदार वीडियो रिलीज होने जा रहा है जिसमें ऐंजी निरुला फीचर कर रही हैं।आपको बता दें कि पहाड़ी फोक हमारा पारम्परिक लोकगीत है और बांसुरी के जादू से पंडित हरिप्रसाद चौरसिया और पंडित भवानी शंकर ने इसे क्रिएट किया है।

आपको बता दें कि हमारे देश मे मोहब्बत और आवाज़ को मिलाने वाले वाद्य यंत्र के तौर पर बांसुरी जानी जाती है. बांसुरी की मीठी आवाज़ किसी को भी मंत्रमुग्ध कर देती है. भारत में महान बांसुरी वादक के रूप में पंडित हरिप्रसाद चौरसिया का नाम लिया जाता है। पंडित भवानी शंकर का भी संगीत से गहरा लगाव रहा है।

पंडित हरि प्रसाद चौरसिया के संगीत में जादुई असर पाया जाता है और पहाड़ी फोक में उन्होंने अपनी प्रतिभा का ऐसा करिश्मा दिखाया है कि बस आप सुनते रह जाते हैं।  पंडित हरिप्रसाद चौरसिया जब बांसुरी बजाते हैं तो उनकी ताल बेहद अनूठी होती है गौरतलब है कि अपनी अद्भुत बांसुरी वादन कला के कारण उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सतह के कई पुरुस्कारों और सम्मान से नवाजा गया उन्हें संगीत नाटक अकादमी के पुरस्कार के साथ पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया. गीत संगीत की फील्ड में उनके खास योगदान के लिए उन्हें पद्म विभूषण से भी नवाजा गया भारतीय बांसुरी वादन के आर्ट को वर्ल्ड लेवल पर पहचान दिलाने में पंडित हरिप्रसाद चौरसिया ने एक बेहद अहम और काबिल ए तारीफ रोल निभाया है हमेशा लोक गीतों को प्रोमोट और रिलीज करने का सिलसिला जारी रखने वाली संगीत कम्पनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स अब इन महान बांसुरी वादकों की कृति पहाड़ी फोक को वीडियो के रूप में लेकर आ रही है। तो तय्यार रहें कल सुबह 6 बजे, एक अनूठा वीडियो देखने के लिए