गांव अनखिर में पानी संकट
फरीदाबाद :-[मामेंद्र कुमार ] इन दिनों इस भीषण गर्मी के मौसम में स्थानीय अनखीर गांव के निवासी पानी के संकट से जूझ रहे हैं । यह गांव फरीदाबाद नगर निगम के वार्ड नंबर -18 के अंतर्गत आता है और पाश सेक्टर 21डी के सामने स्थित है । सेक्टर 21ए बी सी डी के लिए ही इस गांव की काश्तकारी की जमीन सरकार द्वारा सन 1970 1984 और 1993 में एक्वायर कर ली गई थी । लेकिन उसके बाद सरकार ने जो शहरीकरण का वायदा और नीति निर्धारित की थी उसके अनुसार इस गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया है । नगर निगम की ओर से इस गांव में लगाए हुए दर्जन भर ट्यूबवेल लगभग ठप हो चुके हैं और लोगों को लगभग 700 रुपये का पानी का प्राइवेट टैंकर रोजाना खरीद कर अपने घरों में लाना पड़ रहा है जोकि उनके बजट को काफी हद तक बिगाड़ चुका है। इस संबंध में जब वार्ड नंबर 18 एमसीएफ कार्यालय के इंचार्ज एसडीओ अनिल कुमार से अनुरोध किया जाता है तो पानी का टैंकर देने के लिए साफ मना कर देते हैं और उनका कहना है कि मेरे आस-पास सेक्टर में जो वीआईपी सेवानिवृत्त आईएएस लोग बसे हैं उनको पानी पहले देना बनता है आपके लिए कोई उम्मीद नहीं है । ना ही वह यहां ठप हो चुके ट्यूबवेलो की जांच करवाने के लिए तैयार हैं और जब भी उनसे गांव के लोग मिलते हैं तो वह उनके साथ दुर्व्यवहार करके वापिस भगा देते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि नगर निगम आयुक्त व अन्य उच्च अधिकारी इस समस्या की ओर ध्यान दें और रेनीवेल योजना से अनखीर गांव को जोड़ने के साथ-साथ ठप पड़े हुए ट्यूबवेलो को भी ठीक करवाने का काम करें। अनखीर गांव के जो लगभग 40 घर विशेष तौर पर पेयजल आपूर्ति की समस्या से इस समय जूझ रहे हैं उनके लिए यदि गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में लगा हुआ ट्यूबवेल नंबर 3 जोकि ठप हो चुका है उसके स्थान पर नया बोर कर दिया जाए तो काफी हद तक समस्या का हल हो सकता है। फरीदाबाद के सांसद कृष्ण पाल गुर्जर जो कि केंद्रीय राज्य मंत्री भी हैं, विधायक सीमा त्रिखा, उपायुक्त यशपाल यादव , नगर निगम आयुक्त डॉ गरिमा मित्तल सहित किसी भी संबंधित अधिकारी या जनप्रतिनिधि द्वारा इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जो कि बड़े ही ताज्जुब की बात है। इस गंभीर समस्या की ओर सरकार में बैठे हुए क्षेत्र के उक्त सभी संबंधित जनप्रतिनिधियों तथा शासन प्रशासन के संबंधित अधिकारियों को समय रहते ध्यान देना चाहिए।