शिखर धवन के साथ बतौर ओपनर पृथ्वी शॉ को क्यों देना चाहिए श्रीलंका के खिलाफ मौका, आकाश चोपड़ा ने बताया

Spread This

 श्रीलंका के खिलाफ शिखर धवन के साथ कौन ओपनिंग करेगा ये एक बड़ा सवाल है। हालांकि टीम इंडिया के पास विकल्प की कोई कमी नहीं है क्योंकि टीम में पृथ्वी शॉ, रितुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडीक्कल मौजूद हैं। ये सभी खिलाड़ी काफी प्रतिभाशाली हैं, लेकिन धवन के साथ किसकी जोड़ी सबसे बेस्ट रहेगी और क्यों इसे लेकर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज व कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी राय दी है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि, धवन के साथ श्रीलंका के खिलाफ पारी की शुरुआत पृथ्वी शॉ से करानी चाहिए।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय ओपनिंग जोड़ी के बारे में बात करते हुए कहा कि, रितुराज और देवदत्त के मुकाबले पृथ्वी शॉ ओपनर के रोल के लिए इस वक्त ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं और वो धवन के साथ ओपनर के तौर पर उनकी पहली पसंद हैं। उन्होंने पृथ्वी शॉ की तारीफ करते हुए कहा कि, वो पारी की शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं और अपने खेल के दम पर किसी भी मैच को पलटने का दम रखते हैं। पृथ्वी शॉ ने इस साल आइपीएल के पहले हिस्से में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और विजय हजारे टूर्नामेंट में भी रनों का अंबार लगाया था। वहीं, देवदत्त पडिक्कल के लिए भी इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन (पार्ट वन) बेहद शानदार रहा था।

आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम को ये भी सलाह दी कि, मनीष पांडे को प्लेइंग इलेवन में जरूर शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि, मध्यक्रम में मनीष पांडे काफी अच्छे विकल्प हो सकते हैं तो वहीं उन्होंने बतौर विकेटकीपर टीम में संजू सैमसन को शामिल करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि, वनडे में संजू सैमसन ज्यादा सूटेबल हैं तो वहीं टी20 में उन्होंने इशान किशन को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल करने की वकालत की। उन्होंने ये भी कहा कि, प्लेइंग इलेवन में युजवेंद्रा चहल और कुलदीप यादव को एक साथ शामिल करना चाहिए और ऐसा करने से टीम को फायदा मिल सकता है।