18 जुलाई 2012 पुण्य तिथि बॉलीवुड के प्रथम सुपर स्टार राजेश खन्ना की मुंबई
(मामेंद्र कुमार) : भारतीय हिंदी फ़िल्मों के इतिहास में यदि प्रथम सुपर स्टार कहलाया है तो वह है राजेश खन्ना । 29 दिसंबर 1942 को अमृतसर में जन्मे सैंकड़ों फिल्मो में कार्य कर चुके राजेश खन्ना ने बॉबी फेम डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली थी । उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना की आज के सुपर स्टार अक्षय कुमार के साथ शादी हुई थी। डिंपल कपाड़िया से ज्यादा बनी नही थी अतः वो अलग रहने लगी थी l
पत्नी की जुदाई बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे सुपर स्टार राजेश खन्ना और उम्र से पहले ही अपने चाहने वालों को 18 जुलाई 2012 को मुंबई अन्तिम सांस ली और छोड़ कर चले गए । फिल्म समीक्षक कालीदास पांडे ने बताया कि अमिताभ बच्चन ,हेमा मालिनी,मुमताज,श्री देवी सहित अनेक स्टार्स के साथ शानदार भूमिकाएं निभाई थी। कुछ हिट फिल्में : आराधना, इत्तेफाक,दो रास्ते,बंधन,खामोशी,डोली,सफर,आन मिलो सजना, द ट्रेन,सच्चा झूठा,कटी पतंग,आनंद,महबूब की मेंहदी,हाथी मेरे साथी,दुश्मन,नमक हराम,बावर्ची,अमर प्रेम,मर्यादा,बंदिश और कर्म आदि । आज 18 जुलाई को राजेश खन्ना उर्फ काका की बरसी पर हमारी ओर से , फैंस की ओर से एवम् डिस्कवरी परिवार की ओर से अश्रुपूरित श्रद्धांजलि ।