देसी स्टार “समर सिंह ऑफिसियल” यूट्यूब चैनल के हुए 30 लाख सब्सक्राइबर्स , मिल रही हैं बधाईयाँ

Spread This

मुंबई : [मामेंद्र कुमार] समर सिंह ने “समर सिंह ऑफिसियल” चैनल का सब्सक्राइबर 3 मिलियन का आंकड़ा क्रॉस होने पर तमाम फैन्स, दर्शकों, भोजपूरी इंडस्ट्री को कहा दिल से धन्यवाद भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह अपनी फिल्मों, अपने गानों को लेकर तो नया नया माइलस्टोन कायम करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उनके यूट्यूब चैनल “समर सिंह ऑफिसियल” ने 30 लाख सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा क्रॉस कर लिया है। जी हां, देसी स्टार समर सिंह के इस ऑफिसियल चैनल के 3 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हो गए हैं, जिसके लिए उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया है।

समर सिंह ने सोशल मीडिया पर इस खुशी को जाहिर करते हुए लिखा है “समर सिंह ऑफिसियल” के 30 लाख सब्सक्राइबर्स हो गए हैं। आप सभी का दिल से धन्यवाद। ऐसे ही आप अपना प्यार और आशीर्वाद अपने समर सिंह और हमारी पूरी टीम पर बनाये रखे।” समर सिंह ने कहा है कि मैं तमाम भोजपुरी इंडस्ट्री, भोजपुरी समाज और अपने सभी वीवर्स व दर्शकों को दिल से धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने मेरे यूट्यूब चैनल को 3 मिलियन का प्यार दिया है। मैं मार्स एंटरटेनमेंट के विक्की यादव को भी शुक्रिया कहना चाहुंगा। यह जश्न और खुशी का मौका है और मैं सभी लोगों को उनके प्यार व सपोर्ट के लिए धन्यवाद देता हूँ।” वाकई समर सिंह के करियर के लिए यह एक नया कीर्तिमान है और उनकी लोकप्रियता और फैन फ़ॉलोइंग का नतीजा है कि 30 लाख लोग उनके यूटयूब चैनल से जुड़ गए हैं। यही वजह है कि उनके गाने रिलीज होते ही मिलियंस में व्यूज हासिल करते हैं। समर सिंह के इस कारनामे पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है। सोशल मिडिया के जरीए भी लोग समर सिंह को मुबारकबाद दी रहे हैं। आपको बता दें कि समर सिंह ऑफिसियल यूटयूब चैनल से काफी गाने रिलीज होकर वायरल हुए हैं।