पूर्वांचल के गौरव सुरभि माधव एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही हैं 5 बड़ी भोजपुरी फिल्मे
मुंबई : [मामेंद्र कुमार] पूर्वांचल के गौरव सुरभि माधव एंटरटेनमेंट के बैनर तले 5 बड़ी भोजपुरी फिल्मे बनने जा रही हैं जिनकी शूटिंग सितंबर माह से शुरू होने वाली है। गौरतलब है कि यह बैनर पूर्वांचल के लोकल कलाकारों को बढ़ावा देगा। फिल्मों के प्रमुख कलाकारों और लोकल आर्टिस्ट्स के नाम की जल्द घोषणा की जाएगी। फ़िल्म के टाइटल और डायरेक्टर के बारे में भी अतिशीघ्र बताया जाएगा।
आपको बता दें कि सुरभि माधव इंटरटेनमेंट की पहली भोजपुरी फिल्म सुपर स्टार अरविन्द अकेला कल्लू स्टारर दिल धक धक करे, दूसरी फिल्म राकेश मिश्रा स्टारर सइयां सरकारी, तीसरी फिल्म दीपक दिलदार स्टारर नाच ना आवे आंगन टेढ़ा है। हाल ही में गोरखपुर में सुरभी माधव एंटरटेन्मेंट की चौथी भोजपुरी फिल्म “एक ठकुराईन एक पंडिताईन” का भव्य मुहूर्त किया गया था जिसकी शूटिंग बहुत जल्द ही उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद एवं आसपास के क्षेत्रों में शुरू की जाएगी।इस फ़िल्म में खलनायक माधव राय बतौर नायक अलग अंदाज में नजर आयेंगे। साथ ही साथ दर्शकों के दिल में अपनी विशेष जगह बना चुके सेकेंड लीड हीरो के रूप में गोरखपुर के गोविन्दा चुलबुल हीरो अमित कश्यप उर्फ तोताराम भी इस फिल्म में नजर आएंगे। इस फ़िल्म के निर्माता डॉ बी एम राय और निर्देशक धीरज तिवारी हैं।
फ़िल्म के निर्माता डॉ बी एम राय का कहना है कि फिल्म “एक ठकुराईन एक पंडिताईन” की कहानी बहुत ही बेहतरीन और प्रशंसनीय है जिसे देखकर लोगों को खूब आनंद आयेगा।
वहीं आपको बता दें कि सुरभि माधव एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म “नाच न आवे आँगन टेढ़ा” की शूटिंग पूरी हो गई है। इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के नये खलनायक माधव राय काफी अलग तेवर में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में दीपक दिलदार और माधव राय की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को रोमांच से भर देगी, क्योंकि इसमें दोनों की जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। माधव राय और अभिनेत्री कल्पना पाठक पर इस फिल्म का एक धमाकेदार गाना भी दर्शक देख पाएंगे। इस फिल्म में माधव राव का लुक बहुत ही आकर्षक और अलग है। एक दबंग विलेन के स्टाइल में उन्हें इस मूवी में देखना दिलचस्प होगा। फिल्म के निर्माता डॉ. बीएम राय हैं। फिल्म के निर्देशक सुनील मांझी हैं। निर्माता डॉ. बीएम राय का कहना है कि सुरभि माधव एंटरटेनमेंट के बैनर तले बैनर तले 5 बड़ी भोजपुरी बनने जा रही हैं जिनकी शूटिंग सितंबर से शुरू होगी। यह बैनर पूर्वांचल के स्थानीय कलाकारों को भी फिल्मों में काम का अवसर देगा। इन 5 फिल्मों के प्रमुख कलाकारों और लोकल आर्टिस्ट्स के नाम की जल्द घोषणा की जाएगी। साथ ही फिल्म के नाम और निर्देशक के बारे में भी लोगों को जल्द अपडेट किया जाएगा।