ग्रेटर फरीदाबाद सब डिवीजन खेड़ी कलां पर बिजली कर्मचारी सुरक्षा को लेकर एकजुट
फरीदाबाद : सुरक्षा से समझौता नही को लेकर एचएसईबी वर्कर्स यूनियन का यूनियन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज डीएचबीवीएन नहरपार ग्रेटर फरीदाबाद की सब डिवीजन खेड़ी कलां पर यूनिट प्रधान सुनील कुमार की मौजूदगी में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन के प्रदेश महासचिव सुनील खटाना, राज्य कमेटी के नेता सतीश छाबड़ी चीफ एडवाइजर हरियाणा के सानिध्य में बिजली कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु एक कार्यशाला आयोजित की गयी। सुरक्षा कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बिजली की लाइनों पर काम करते समय कैसे कर्मचारी अपने आपको सचेत होकर सतर्कता के साथ काम करें। इसके साथ साथ कर्मियों को बचाव के टिप्स भी साझा किए। ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से पहले कर्मचारीयों का बचाव सम्भावित हो सके।
कार्यक्रम के इस मौके पर 42 बिजली कर्मचारियों ने एएचपीसी वर्कर यूनियन को छोड़ अपनी स्वेच्छा से एचएसईबी वर्कर्स यूनियन में अपनी आस्था जताते हुए काफी साथियों के साथ यूनियन का दामन थामा। दूसरी यूनियन को छोड़ कर आये सभी कर्मियों का इस यूनियन के परिवार में आने पर हृदय से आभार जताया और यूनियन में संगठित होकर मजबूती के साथ काम करने को लेकर जोर देते कहा कि सर्वप्रथम कर्मचारियों की सुरक्षा बेहद जरूरी है “क्योंकि पहले जान है तो जहान है” इसी मूलमंत्र के साथ हमेशा काम करते समय सावधानी बरतें। परमिट लिये बिना किसी भी लाइन पर काम ना करें, संसाधनों की कमी से जूझते हुए भी पूरी तरह सजग होकर ही काम करें। इस अवसर पर प्रवीन नागर, शैलेंदर, जोगिन्दर, कुलदीप, मान महेन्दर, भागीरथ, लख्मी, संजय, सुरेशचंद मिश्रा, मुकेश, प्रकाश दूबे, सूरज, विकास, बाल्मीकि, महीपाल, प्रमोद आदि काफी संख्या में कर्मचारीयों ने एचएसईबी वर्कर्स यूनियन की सदस्यता ग्रहण कर मौजूद रहे।