पी.वी. सिंधु की शानदार जीत पर सीएम शिवराज व राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने दी बधाई
भोपाल: भारत की प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी.सिंधु ने तोक्यो ओलंपिक में महिला एकट बैडमिंटन में कास्य पदक जीतने पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बधाई दी है। रविवार को पी.वी. सिंधु ने इतिहास रचते हुए लगातार दूसरा तमगा हासिल किया। टोक्यो ओलंपिक खेलों सिंधु ने चीन की खिलाड़ी के खिलाफ पहला सेट आसानी के साथ जीता, लेकिन दूसरे सेट में उन्हें जीतने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। इस जीत के साथ ही सिंधु भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने लगातार दो ओलंपिक खेलों में देश के लिए पदक जीता है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करते हुए सिंधु ने भारत को पदक ही नहीं सम्मान भी दिलवाया है। उन्होंने कहा कि अनेक जूनियर खिलाड़ी इस विजय से प्रेरित होंगे। राज्यपाल पटेल और सीएम चौहान ने तोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम द्वारा ब्रिटेन को दी गई शिकस्त पर हार्दिक बधाई भी दी है।
चौहान ने ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम द्वारा आज ब्रिटेन को दी गई शिकस्त पर बधाई देते हुए कहा कि क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत के हॉकी खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। ऐसी विजय भारत को 41 वर्ष बाद मिली है, जब भारत सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंचा है। इनके अलावा, प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं अन्य मंत्रियों ने भी सिंधू एवं भारतीय पुरुष हॉकी टीम को इस जीत के लिए बधाई दी है।