अभिनेत्री से फ़िल्म निर्मात्री बनीं रूपा मिश्रा, “निरहुआ के दीवाने” के निर्देशन के लिए मुरली लालवानी अनुबंधित
मुंबई, मामेंद्र कुमार : ढेर सारी हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय का परचम लहराने के बाद अब अभिनेत्री रूपा मिश्रा फ़िल्म निर्मात्री भी बन गई हैं। जहां निर्देशक मुरली लालवानी की फ़िल्म तेजस्विनी यादव आईपीएस रिलीज के लिए तैयार है, वहीं मुरली लालवानी को बतौर निर्देशक रुपा मिश्रा ने अनुबंधित किया है। गौरतलब है कि रूपा मिश्रा फ़िल्म तेजस्विनी यादव आई पी एस की मुख्य नायिका हैं जो मुरली लालवानी के निर्देशन में इस फ़िल्म में टाइटल रोल कर रही हैं। अब रूपा मिश्रा ने अपना होम प्रोडक्शन शुरू किया है और ”महादेव प्रोडक्शन हाउस” के बैनर तले आने वाली पहली फ़िल्म ”निरहुआ के दीवाने” के लिए मुरली लालवानी को डायरेक्टर के रूप में साइन किया है। फ़िल्म का टाइटल बेहद यूनिक है तो इसकी कहानी भी काफी रोचक होने वाली है। फ़िल्म के मुख्य नायक अनिल सागर होंगे जबकि चन्दन का भी फ़िल्म में अहम रोल होगा।
रूपा मिश्रा के हाथों चेक लेते हुए मुरली लालवानी ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और लिखा है कि “दोस्तो आज मेरे लिए बहुत खुशी का दिन है। लखनऊ में आते ही हमारी फ़िल्म तेजस्विनी यादव आई पी एस की नायिका रूपा मिश्रा ने अपने होम प्रोडक्शन ”महादेव प्रोडक्शन हाउस” की आने वाली प्रथम फ़िल्म ”निरहुआ के दीवाने” के लिए मुझे डायरेक्टर के तौर पे साइन किया है। मैं दिल से धन्यवाद देना चाहता हूँ रूपा मिश्रा को, जिन्होंने मुझे एक अच्छी कहानी को डायरेक्ट करने का मौका दिया है। साथ ही आज फ़िल्म के मुख्य नायक अनिल सागर से भी मुलाकात हुई। साथ ही चंदन जी भी फ़िल्म के साथ जुड़े है एक बड़ी भूमिका के में। दोस्तो जल्द एक बेहतरीन कहानी लेके मिलेंगे। आप अपना प्यार स्नेह बनाये रखे। रूपा मिश्रा आपने मुझपर भरोसा किया इसके लिए शुक्रिया।”
आपको बता दें कि लेखक निर्देशक मुरली लालवानी की भोजपूरी फ़िल्म “तेजस्विनी यादव आईपीएस” रिलीज के लिए तैयार है। वहीं दिनेश लाल यादव निरहुआ स्टारर निर्माता मुरली लालवानी की फ़िल्म आर्मी के सेकंड शेड्यूल की तैयारी भी की जा रही है।