यूनानी चिकित्सा संस्थान निर्माण को लेकर सीएम मनोहर लाल ने किया आयुष मंत्रालय से आग्रह

Spread This

फरीदाबाद : यूनानी चिकित्सा पद्धति के लिए देश के पहले शोध संस्थान के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल से विस्तृत चर्चा की। सीएम ने मंत्री से आग्रह किया है कि फरीदाबाद के एनआइटी विधानसभा क्षेत्र में बनने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो। शुक्रवार सायं इस बाबत एनआइटी क्षेत्र से विधायक नीरज शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से हरियाणा भवन में मुलाकात की। इसके बाद सीएम ने मंत्री सोनोवाल से फोन पर बात की। शनिवार सुबह एनआइटी क्षेत्र से विधायक नीरज शर्मा ने मंत्री सर्बानंद सोनाेवाल से उनके परिवहन भवन स्थित कार्यालय में मुलाकात की।

शर्मा ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि आयुष मंत्रालय ने यूनानी चिकित्सा पद्धति पर शोध के लिए यह संस्थान व 120 बिस्तर का अस्पताल बनाना था। इसके लिए हरियाणा सरकार ने पंचायत की आठ एकड़ जमीन भी आयुष विभाग के नाम हस्तांतरित कर दी है। बावजूद इसके अभी तक संस्थान का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। शर्मा ने मांग की कि इस संस्थान का निर्माण शीघ्र शुरू हो। मंत्री सोनोवाल ने विधायक को आश्वस्त किया कि वे इस संदर्भ में संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा करेंगे। इस मामले में एक विभाग के अधिकारियों की बैठक भी शीघ्र बुलाएंगे। इसमें विधायक शर्मा को भी आमंत्रित किया जाएगा।