गरईया मछरी सांग के बाद फिर यूट्यूब पर छाई शिल्पी राज और नीलम गिरी

Spread This

मुंबई,मामेंद्र कुमार : इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री में दो ही नामों की धूम मची हुई है। एक तो सिंगर शिल्पी राज और दूसरी ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी। दोनों ही इन दिनों इंडस्ट्री की डिमांडेड गर्ल बन चुकी हैं। दोनों का कोई भी गाना आते ही यूट्यूब पर छा जाता है। उसी पर सोने पर सुहागा जैसा पुदिनवा यानी कि निर्देशक रवि पंडित का निर्देशन, जो कि इन दोनों के गानों में चार चांद लगा देता है। रवि, नीलम और शिल्पी राज के कई गाने वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुई है। जिन्हें दर्शकों ने मिलेनियम क्लब में शामिल कराया है। हाल ही में रवि पंडित, नीलम गिरी और शिल्पी राज का गरईया मछरी सहित कई गाने वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुए है, जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार और दुलार मिल रहा है।

Link –

ऐसे में अब सिंगर शिल्पी राज की आवाज में एक और सांग ‘कोहड़ा के फुलवा’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से जारी हो चुका है। जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिला रहा है। इस सांग को भी  निर्देशक रवि पंडित द्वारा निर्देशित किया गया है। गाने को एक्ट्रेस नीलम गिरी पर फिल्माया गया है। वे इस गाने में भी दर्शकों को अपना दीवाना बनाने में कामयाब रही है।

गाने को नीलम गिरी ने सोलो ही परफॉर्म किया है, लेकिन वे कलरफूल घाघरा चोली में कमाल की लग रही है इसके साथ ही गाने की गायिका शिल्पी राज भी बीच बीच नजर आती रही है। नीलम गिरी आज भोजपुरिया दर्शकों को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को अपनी मदमस्त अदाओं से दीवाना बना रही है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ‘कोहड़ा के फुलवा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। गाने को शिल्पी राज ने अपने खास अंदाज में गाया है, वही इसके लेखक विजय चौहान हैं। तो संगीत आर्या शर्मा का है। नृत्य निर्देशन रितिक आरा,एडिटिंग दीपक पंडित और गाने के प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं। गाने के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं।