शहर की प्रमुख संस्था भारती चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में आज फरीदाबाद के सेक्टर-दो स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
फरीदाबाद : मामेंद्र कुमार / शहर की प्रमुख संस्था भारती चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में आज फरीदाबाद के सेक्टर-दो स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारती चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र सिंह नांदल तथा कोषाध्यक्ष धारा सिंह नांदल, बल्लभगढ़ अध्यक्ष सुनील तालान विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित सहयोगियों को संबोधित करते हुए संस्थापक डॉ धर्मेन्द्र सिंह नांदल ने कहा कि सांसे हो रही कम, आओ मिलकर लगाएं पेड़ पौधे, हम हर इंसान को जीवन में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसको देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था द्वारा यह पांचवा पौधारोपण कार्यक्रम है। जिसके तहत आज नीम, बड़, पीपल, अमरूद, अनार, आम के पौधे लगाएं गए हैं। संस्था के पदाधिकारी आगामी 6 माह तक इन पौधों की देखभाल करेंगे खाद व पानी दिया जाएगा।
इसके बाद सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय परिसर, नगर निगम मुख्यालय व सिविल अस्पताल बादशाह खान में आगामी दिनों में पौधारोपण कार्यक्रम किए जाएंगे। इस अवसर पर सेक्टर-2 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह, महासचिव देवेंद्र प्रसाद गोयल, शुभम नांदल, अजीत सिंह, डी एम शर्मा, बल्लभगढ़ ऑटो स्टैंड प्रधान पंडित गोपाल, प्रधान मामचंद भडाना, नरेंद्र शर्मा, जितेंद्र शर्मा, विनोद भाटी, नरेश शर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।