अलीगढ़ में कैबिनेट मंत्री महाना डिफेंस कारिडोर की आज करेंगे समीक्षा
अलीगढ़ : योगी सरकार के उद्योग विकास मंत्री सतीश महाना मंगलवार को शाम चार बजे अलीगढ़ आ रहे हैं। वे अलीगढ़- खैर रोड अंडला स्थित डिफेंस कारिडोर विकसित करने के लिए कई विभागों के साथ बैठक करेंगे। एडीएम प्रशासन डीपी पाल ने बताया है कि वे मथुरा से यमुना एक्सप्रेस वे से होते हुए कारिडोर विकसित करने के लिए अधिगृहण की गई भूमि का भ्रमण कर यहीं अफसरों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में बिजली विभाग, उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल कारिडाेर (यूपीडा) व उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम (यूपीसीडा), लोकनिर्माण विभाग, बिजली विभाग, जल निगम, उद्योग एवं प्रोत्साहन विभाग के अफसरों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद यह उद्यमियों व व्यापारी संगठनों के साथ भी बैठक करेंगे
व्यापार मंडल की आंदोलन की चेतावनी, जानिए क्यों
अलीगढ़ : कोरोना की दूसरी लहर के चलते पिछले 125 दिन से कारोबार प्रभावित है। दो दिन शनिवार व रविवार के आंशिक लाकडाउन से व्यापारी ऊब चुका है। रविवार को लाकडाउन के उल्लंघन के बीच उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि योगी सरकार इस व्यवस्था को खत्म करे। इससे लाभ नहीं है। बंदी के बाद सोमवार को बाजारों में भीड़ उमड़ेगी। यातायात व्यवस्था ध्वस्त होने से कोविड की गाइड लाइन का भी पालन नहीं होता है। प्रदीप गंगा ने कहा कि व्यापार मंडल दो दिनी वीकेंड समाप्त करने के लिए सीएम को ज्ञापन भी भेज चुका है।
प्रदीप गंगा ने कहा कि उत्तर प्रदेश का व्यापारी राहत के लिए आपकी तरफ देख रहा है। मगर सरकार है कि मूंह फेरे है। दो दिन की बंदी की वजह से व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। सरकारी व प्राइवेट कर्मचारी को रविवार को अवकाश मिलता है। यह तबका इन्हीं दिनों में उसी दिन खरीदारी करना चाहते है, मगर आंशिक लाकडान से ऐसा नहीं हो रहा है। प्रशासन साप्ताहिक अवकाश में बाजार बंदी के आदेश पारित करे।
महानगर चैयरमैन राजेंद्र कोल ने कहा कि बाजारो के बंद रहने के कारण व्यापारियों के बिजली के बिल समय से जमा नहीं हो पायें है । बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बकाया बिल जमा करने के लिए व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं।सरकार से मांग की है कि बिजली के बिलों को व्यापारी की सुविधा चार किस्तों में जमा करने की मांग की है।
युवा महानगर अध्यक्ष दुर्वेश वाष्र्णेय ने कहा कि बाजार बंद होने के कारण बैंकों की किस्ते व ब्याज समय से जमा नहीं हो पा रही है व्यापारियों के बैंक लोन अकाउंट पर छह माह खाता एनपीए करने व बैंकों की वसूली कार्रवाई पर रोक लगानेे की मांग की है।
युवा जिलाध्यक्ष मुनेशपाल सिंह ने शैक्षणिक संस्थान कोविड की गाइड लाइन के तहत खोलने की मांग की है। इसके लिए दो सिफ्ट की व्यवस्था की जाए। युवा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु भैय्या,महानगर महामंत्री शिव कुमार पाठक, युवामहानगर महामंत्री संतोष वाष्र्णेय, गोपाल राजपूत, मुकेश किंग ईन्डिया, राकेश वाष्र्णेय, तारिक पठान,उमेंश गौड, राजीव माहेश्वरी ने चेतावनी दी है कि अगर साप्ताहिक बंदी समाप्त नहीं की गई तो आंदोलन छेड़ने से पीछे नहीं हटेंगे।