IPL 2021 में दर्शकों को मिल सकती है स्टेडियम में एंट्री, लेकिन ये होगी शर्त
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल 2021 के बाकी बचे मैच संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में खेले जाने हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और जल्द ही आइपीएल की टीमें भी टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों के लिए यूएई रवाना होंगी। इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि स्टेडियम में फैंस को एंट्री मिल सकती है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआइ चाहती है कि फैंस को स्टेडियम में जाने की अनुमित दी जाए, लेकिन शर्त ये होगी कि सिर्फ ऊपर के टियर पर ही प्रशंसकों को बैठने की अनुमति मिले, क्योंकि इसमें खिलाड़ियों, सपोर्ट्स स्टाफ और आइपीएल से जुड़े हितधारकों का किसी भी तरह का कोई संपर्क न हो। कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए ये नियम लागू किए जा सकते हैं। हालांकि, अभी भी फैंस के स्टेडियम जाने पर आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
मई 2021 में आइपीएल के 14वें सीजन को कोरोना वायरस के मामले बायो-बबल में सामने आने के बाद स्थगित करना पड़ा था। बीसीसीआइ ने बाद में ऐलान किया था कि मानसून के कारण भारत में आइपीएल का आयोजन नहीं होगा और इसे यूएई में आयोजित कराया जाएगा। 19 सितंबर से यूएई में आइपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों का आयोजन शुरू होना है। पिछली बार की तरह इस बार भी अबू धाबी, दुबई और शारजाह में मुकाबले खेले जाएंगे।