तालिबान को हराने के लिए अफगान सरकार ने बनाया प्लान, तीन चरणों के तहत ऑपरेशन जारी

Spread This

अफगानिस्तान सरकार ने देश में तालिबान को हराने के लिए योजना बनाई है जो तीन चरणों के तहत चलाई जाएगी। विदेशी सेना की वापसी के साथ ही तालिबान ने यहां हिंसा फैला रखी है। अफगानिस्तन के गृह मंत्री जनरल अब्दुल सत्तार मिर्जाक्वाल (Abdul Sattar Mirzakwal) ने कहा कि तालिबान को देश से पीछे धकेलने के लिए तीन स्तरीय योजना के तहत स्थानीय समूहों को हथियारबंद किया जा रहा है।

गृह मंत्री मिर्जाक्वाल ने पांच सप्ताह पहले ही 1,30,000 मजबूत पुलिस फोर्स की कमान ली है। उन्होंने बताया ,’ हम तीन चरणों में काम कर रहे हैं। पहला सरकार के सैन्य बलों को मिल रही हार को रोकना है। दूसरा हमारे सेना को दोबारा एकत्रित कर शहरों के आस-पास सुरक्षा घेरा तैयार करना है। तीसरा और अंतिम चरण बचाव के लिए ऑपरेशन शुरू करना है। इस वक्त हम दूसरे चरण में है। ‘