कुरुक्षेत्र पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, किसानों पर दर्ज हो रहे मामले पर जानिए क्या कहा
हरियाणा में किसानों पर दर्ज हो रहे मामले और हिरासत में लिए जाने पर भाकियू के नेता राकेश टिकैत ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, किसान डरने वाला नहीं है। सरकार ऐसा न करे। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत वीरवार को कुरुक्षेत्र पहुंचे थे। यहां पर जाट धर्मशाला में बैठक की। बैठक में मिशन उत्तर प्रदेश और 5 सितम्बर की बैठक को लेकर चर्चा की। भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा, किसानों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने से आंदोलन दबने वाला नहीं है।
बनाई ये रणनीति
जाट धर्मशाला में बैठक में रायशुमारी कर आगामी रणनीति बनाई गई। उन्होंने कहा, किसानों की लड़ाई केंद्र सरकार के साथ है न कि हरियाणा सरकार से। वार्ता के लिए जब सरकार बुलाएगी आ जाएंगे। वहीं, किसानों की बार्डर पर कम होती संख्या के बारे में कहा, जब जरूरत होगी किसान पहुंच जाएंगे।
ओलिंपिक में अच्छे प्रदर्शन बारे में उन्होंने कहा कि किसानों को खिलाड़ियों से मिलने नहीं दिया जा रहा। घर पर सिर्फ परिजन हैं खिलाड़ी नहीं। किसान खिलाड़ियों से मिलना चाहते हैं लेकिन मिलने नहीं दिया जा रहा। खिलाड़ी किसी समाज या जाति के नहीं बल्कि देश की धरोहर हैं।