COVID-19: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पहली बार तीन महीनों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत

Spread This

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में तीन महीनों के भीतर 100 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में पाक में कोरोना के चलते कम से कम 102 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद यहां पर मौत का आंकड़ा 24,187 तक पहुंच गया है। इसके साथ ही संक्रमितों को आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में 5 हजार के करीब नए मामले दर्ज हुए हैं।

आखिरी बार 20 मई को कोरोना से गई थी 100 लोगों की जान

जियो न्यूज के मुताबिक, देश में आखिरी बार 20 मई को कोरोना से 100 लोगों की जान गई थी। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (National Command and Operation Centrer) द्वारा किए गए ट्वीट की मानें तो 12 अगस्त तक पिछले 24 घंटे में 59,397 कोरोना टेस्ट किए हैं वहीं पॉजिटिव केस 4934 तो पॉजिटिविटी दर 8.30 फीसद के साथ 102 मौत हुई है।

पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए 5 हजार के करीब मामले

एनसीओसी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटो में पाकिस्तान में 4,934 संक्रमित मामले दर्ज किए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1, 085, 294 तक पहुंच गया है। इस बीच देश में कोरोना पॉजिटिविटी दर 8.30 दर दर्ज हुई है।

दुनिया में कोरोना का कुल आंकड़ा

गौरलतब है कि दुनिया कोरोना का आंकड़ा गुरुवार सुबह 204,626,055 हो गया वहीं इस घातक महामारी के कारण अब तक कुल मृतकों की संख्या 4,323,778 हो गई है। इससे बचाव के लिए दुनिया भर में जारी कोरोना वैक्सीनेशन के तहत अब तक 4,527,816,903 खुराकें दी जा चुकी हैं। ये आंकड़े आज सुबह अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने दिए हैं।

डेल्टा वेरिएंट से जूझ रहा अमेरिका

वहीं ऑस्ट्रेलिया कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट से जूझ रहा है जो सबसे अधिक संक्रामक है। इस वैरिएंट के कारण देश के सबसे बड़े शहर सिडनी व मेलबर्न के हालात खराब हैं और यहां सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है। केवल सिडनी में 24 घंटे के दौरान 239 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यहां लॉकडाउन की सख्त पाबंदियों को लागू करने के लिए सेना बुलाई गई है। वहीं मेलबर्न में लॉकडाउन को 19 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।