तीन साल से फरार 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
फरीदाबाद : ओल्ड फरीदाबाद में साल 2018 में हुई लूट के एक मामले में फरार चल रहा 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने गिरफ्तार किया है। सुंदर नाम का यह आरोपित गांव तीरवाड़ा, नूंह निवासी है। क्राइम ब्रांच प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि आरोपित के तीन साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। साल 2018 में आरोपित ने अपने साथियों संग बिहार निवासी एक स्कूल संचालक को फरीदाबाद बुलाकर लूट लिया था। आरोपित व उसके साथियों ने आनलाइन शापिग साइट पर सेकंड हैंड स्कार्पियो कार का विज्ञापन दिया था। स्कूल संचालक को कार पसंद आ गई। उसने दिए गए नंबर पर काल की तो वह इन बदमाशों का नंबर था। आरोपितों ने स्कूल संचालक को रुपये लेकर फरीदाबाद बुला लिया। यहां सुनसान जगह ले जाकर चाकू की नोक पर उससे रुपये, मोबाइल, गले में पहनी हुई सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए। क्राइम ब्रांच ने तीन आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया, मगर सुंदर तभी से फरार चल रहा था।
पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है। अब तकनीक की सहायता से आरोपित को नूंह से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वे लोग आनलाइन शापिग साइट पर सस्ते दामों में कार बेचने का विज्ञापन देते थे। कार दिखाने के बहाने लोगों को अपने पास बुला लेते थे और सुनसान जगह पर उन्हें लूट लेते थे। क्राइम ब्रांच आरोपित को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी। उससे लूटी गई रकम बरामद करने की कोशिश की जाएगी।