Coronavirus Updates: देश में 24 घंटे में कोरोना के 36,083 नए मामले, 493 लोगों की गई जान
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 36,083 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 21 लाख 92 हजार हो गई है। इस दौरान हुई 493 ताजा मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 31 हजार 225 हो गई है। मंत्रालय के मुताबिक 39 दिनों से रोजाना कोरोना के 50,000 से कम नए मामले सामने आ रहा हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार सक्रिय मामले घटकर 3 लाख 85 हजार 336 हो गए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना रिकवरी दर 97.46 प्रतिशत दर्ज की गई है। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोरोना वायरस संक्रमण में 2,337 मामलों की कमी दर्ज की गई है। वहीं, दैनिक सकारात्मकता दर 1.88 प्रतिशत दर्ज की गई थी। पिछले 20 दिनों से यह 3 फीसदी से भी कम पर बनी हुई है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि शनिवार 14 अगस्त को 19 लाख 23 हजार 863 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिन्हें मिलाकर देश में अबतक कुल 49 करोड़ 36 लाख से अधिक कोरोना जांच की जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 13 लाख 76 हजार हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2 प्रतिशत दर्ज की गई है।