रितेश पांडे ने बना दिया एक और रिकॉर्ड, उनका ऑडियो सांग “भक्त हूँ महाकाल का” भी आया ट्रेन्डिंग में

Spread This

मुंबई, मामेंद्र कुमार : भोजपुरी इतिहास में पहली बार सुपर स्टार रितेश पांडे ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल नागपंचमी के पावन पर्व के अवसर पर उन का एक जबरदस्त सांग “भक्त हूँ महाकाल का” रिलीज होते ही न सिर्फ लोगों की जुबान पर चढ़ गया है, बल्कि यह एक ट्रेंडिंग सांग भी हो गया है। जी हां, रिद्धि म्यूज़िक वर्ल्ड के ऑफिसियल चैनल पर रिलीज हुआ रितेश पांडे का यह बोलबम गीत ट्रेंड कर रहा है। रिकॉर्ड वाली बात यह है कि भोजपुरी म्यूज़िक के इतिहास में यह पहला ऑडियो सांग है, जो यूटयूब पर ट्रेंड किया है। यह गाना 35 नम्बर पर ट्रेंड किया है। रितेश पांडे ने इस रिकॉर्ड के लिए सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है “लव यू आल। ट्रेंडिंग में मेरा गाना लाने के लिए आप सभी को दिल से धन्यवाद।

 

हर हर महादेव। जय हो।”

लिंक

ऊर्जा से भरपूर इस गीत के बोल बेहद खूबसूरत हैं। रितेश पांडे इसमें गाते हैं “न डर है मुझे किसी काल का, मैं भक्त हूँ महाकाल का।” फिलहाल इस सांग का केवल ऑडियो आउट किया गया है जल्द ही इसका वीडियो भी रिलीज होगा। रितेश पांडे ने सभी देशवासियों को नागपंचमी के पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए इस सांग का लिंक सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लिखा है “जयकारा महादेव का। हर हर महादेव। भक्त हू महाकाल का” रिद्धि म्युजिक वर्ल्ड के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हो गया है। जय हो।” गाने को रितेश पांडे ने बड़े जोश के साथ गाया है। संगीतकार आशीष वर्मा और गीतकार मंजी मीत हैं। निर्माता राजीव पाण्डेय और परिकल्पना छोटन पांडे की है।