मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों से त्याग, बलिदान एवं समर्पण की सीख लेनी चाहिए: सोहनपाल सिंह
जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से राष्ट्र भक्ति और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना लोगों में जगानी है I देश के प्रति हमारी ज़िम्मेदारियों का अहसास कराना और राष्ट्र भक्ति की भावना से हर जन को जोड़ना तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य है I देश की युवा शक्ति में देश भक्ति की भावना, जज्बे और जोश को पैदा करना है। I भाजपा के लिए राष्ट्र और राष्ट्रीय मूल्यों का सम्मान सर्वोपरि है I देश और देश के शहीदों का सम्मान करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है | मुख्यमंत्री के राजनितिक सचिव अजय गौड़ ने कहा की जिन शहीदों ने माँ भारती की आज़ादी व रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, उनका सम्मान करना हर देशवासी का नैतिक कर्तव्य है I राष्ट्र सर्व प्रथम है, यह भावना हर जन में भी पैदा करनी है I उन्होंने उन सभी माताओं को नमन किया जिनके लालों ने हंसते हंसते अपने प्राण देश की रक्षा और सम्मान में न्यौछावर कर दिए I
तिरंगा यात्रा में भाजपा जिला उपाध्यक्ष लख्मीचंद भारद्वाज,जिला सचिव पुनीता झा, सुनीता बघेल, युवा मोर्चा के अध्यक्ष पवन सिंगला, पवन रावत, रिछपाल सैनी, मंडल अध्यक्ष सतीश कौशिक, पवन चौधरी, भूपेंद्र सिंह, फतेहपुर गांव के सरपंच महेंद्र अग्रवाल, असावटी गांव के सरपंच करण पहलवान, सचिन सरपंच भनकपुर, सांभा बनर्जी, गौरव कौशिक, डालचंद वशिष्ठ, नरवीर यादव, गोविंद तेवतिया, अमर रावत, रिंकू सैनी, जोगिंदर, मनोज यादव, संजय नंबरदार, विनोद सोलंकी, आदि पृथला क्षेत्र के लगभग सभी गांव के सरपंच भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता, समाज के गण मान्य लोग पूर्व फौजी एवं समाज के हर वर्ग एवं क्षेत्र के लोग यात्रा में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे I