स्वतंत्रता दिवस पर आउट हुआ रवि किशन, पवन सिंह की देशभक्ति फ़िल्म “मेरा भारत महान” का फर्स्ट लुक
मुंबई, मामेंद्र कुमार : सांसद और मेगा स्टार रवि किशन और पॉवर स्टार पवन सिंह एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने आ रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इनकी देशभक्ति से भरी फ़िल्म मेरा भारत महान का फर्स्ट लुक लांच किया गया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। निर्माता विपुल राय की फ़िल्म मेरा भारत महान के पहले पोस्टर में मेगास्टार रवि किशन हाथ मे पिस्तौल लिए, हल्की दाढ़ी में काफी इम्प्रेसिव दिख रहे हैं। पोस्टर पर फ़िल्म का एक संवाद लिखा है “यह है उत्तर प्रदेश, गाड़ी पलटने में नहीं लगती देर।”
वहीं निर्देशक देवेन्द्र तिवारी की फ़िल्म के दूसरे पोस्टर में पवन सिंह शहीद भगत सिंह के अवतार में नजर आ रहे हैं। धोती पहने हुए मूंछों पर ताव देते हुए पवन सिंह का लुक काफी अलग है। पोस्टर पे एक लाइन लिखी है “पहले प्यार से समझाते हैं, नहीं समझे तो हथियार से।” यह डायलॉग ही पवन सिंह के कैरेक्टर और उनके तेवर को बता रहा है।
रवि किशन और पवन सिंह की यह फिल्म मेरा भारत महान बहुत जल्द आ रही है। फ़िल्म के ऑडियो वीडियो राइट्स काफी बड़ी कीमत में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने लिए हैं। इस फिल्म की कहानी काफी अलग बताई जा रही है। जैसा कि फिल्म का टाइटल है मेरा भारत महान तो यह फिल्म देशभक्ति के जज्बे से ओतप्रोत है। रवि किशन ने वैसे तो सैकड़ों फिल्मों में काम किया है लेकिन इस फिल्म में उनका किरदार और उनका लुक सभी से अलग है। पवन सिंह इस फ़िल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उनका कहना है कि एक बार फिर बड़े भइया रवि किशन के साथ मुझे काम करने का सौभाग्य मिला है और मै बहुत खुश और एकसाइटेड हूं। यह एक अलग ही लेवल का सिनेमा होगा।
फिल्म के डीओपी और निर्देशक देवेन्द्र तिवारी ने बताया कि रवि किशन और पवन सिंह का इस फिल्म में एक साथ आना अपने आप मे बहुत बड़ी बात है। मेरा भारत महान में यह दोनों सुपर स्टार्स आ रहे हैं, यह भोजपुरी सिनेमा के लिए एक बेहतर संकेत है। फिल्म एंटरटेनमेंट और एक्शन से भरपूर तो है ही इसमें एक मैसेज भी है। गौरतलब है कि लम्बे समय के बाद मेगा स्टार रवि किशन और पॉवर स्टार पवन सिंह एक बार फिर बड़े पर्दे पर बवाल मचाने आ रहे हैं। फ़िल्म का फर्स्ट लुक देखकर दर्शकों के बीच एक उत्सुकता और एक जोश पैदा हो गया है कि वे अपने दो चहेते सुपर स्टार रवि किशन और पवन सिंह को एक्शन पैक्ड फिल्म मेरा भारत महान में जल्द देखेंगे।
वी प्रांजल फ़िल्म प्रोडक्शन प्रा. लि. प्रस्तुत, सत्यजीत राय कृत भोजपुरी फिल्म “मेरा भारत महान” के निर्माता विपुल राय हैं जबकि निर्देशक व सिनेमाटोग्राफर देवेन्द्र तिवारी हैं। बता दें कि पवन सिंह और देवेन्द्र तिवारी की हैट्रिक फिल्म है “मेरा भारत महान”। संगीतकार छोटे बाबा बसही, गीतकार राजेश मिश्रा, अरविन्द तिवारी, अरुण बिहारी, प्रकाश बारूद, लेखक अरविन्द तिवारी व देवेंद्र तिवारी, एडिटर पवन श्रीवास्तव, फाइट मास्टर रॉकी राजेश रॉकी, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, रिक्की गुप्ता, राहुल यादव, आर्ट डायरेक्टर राम बाबू ठाकुर, प्रोडक्शन हेड मिथुन मधुकर, सह निर्देशक धनंजय तिवारी और पीआरओ रामचन्द्र यादव व सोनू निगम हैं। इस फिल्म के कलाकारों में रवि किशन, पवन सिंह, नवोदित गरिमा परिहार, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, अवकाश यादव, बीना पांडेय, बृजेश त्रिपाठी, कमल कृष्णा, धामा वर्मा, संजय वर्मा, लोटा तिवारी, संतोष पहलवान, ज्योति कलश, मंटू सिंह, संतोष श्रीवास्तव, दीपक सिन्हा, सुधाकर भट्ट, रूपेश मिश्रा, उमाकांत राय, संजीव मिश्रा, अर्जुन यादव, अभिनव कुमार, विक्की खटाना, अयान सिंह, संजीव सिद्धार्थ आदि हैं।