RRB रात 8 बजे जारी करेगा NTPC परीक्षा के ‘आंसर की’, आपत्ति सही पाए जाने पर मिलेगा फीस रिफंड

Spread This

नई दिल्ली : अगर आप रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी (NTPC) परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं, तो आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण है। बोर्ड द्वारा एनटीपीसी परीक्षा के पहले स्टेज यानि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT 1) के लिए क्वेश्चन पेपर, उम्मीदवारों के रिस्पॉन्स और ‘आंसर की’ आज, 16 अगस्त 2021 जारी किये जाएंगे। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा पिछले सप्ताह शुक्रवार, 13 अगस्त 2021 को जारी नोटिस के अनुसार सीबीटी 1 परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार आज रात 8 बजे से एनटीपीसी परीक्षा के क्वेश्चन पेपर, विभिन्न प्रश्नों के लिए अपने द्वारा सबमिट किये गये उत्तर (रिस्पॉन्स शीट) और बोर्ड द्वारा निर्धारित सही ‘आंसर की’ को डाउनलोड कर पाएंगे। बता दें कि रेलवे ने एनटीपीसी परीक्षा उम्मीदवारों की अधिक संख्या को देखते हुए 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक सात चरणों में आयोजित की थी। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि बोर्ड द्वारा आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 ‘आंसर की’ 2021 सभी चरणों के लिए जारी किये जाएंगे।

18 से 23 अगस्त तक कराएं आपत्ति दर्ज, सही पाए जाने पर मिलेगा फीस रिफंड

दूसरी तरफ, रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार उम्मीदवार बोर्ड द्वारा विभिन्न प्रश्नों के लिए जारी इन आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 ऑफिशियल ‘आंसर की’ 2021 को लेकर कोई भी आपत्ति को बुधवार, 18 अगस्त रात 8 बजे से लेकर 23 अगस्त 2021 की रात 11.59 बजे तक दर्ज करा पाएंगे। आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित 50 रुपये प्रति प्रश्न की दर से शुल्क जमा करना होगा, जिसे आखिरी तारीख व समय तक ही भरना होगा। यदि उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्ति सही पाई जाती है तो इस फीस को रिफंड रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों को दिया जाएगा।

ऐसे करें आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 ‘आंसर की’ 2021 डाउनलोड कराएं आपत्ति दर्ज

उम्मीदवारों को आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 ‘आंसर की’ 2021 डाउनलोड करने के लिए अपने सम्बन्धित रेलवे जोन की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद सीईएन 01/2019 से सम्बन्धित सेक्शन में एक्टिव किये जाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर अपने विवरण (रोल नंबर, जन्म-तिथि, आदि) भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 ‘आंसर की’ 2021 डाउनलोड कर पाएंगे। साथ ही, दिये गये लिंक से आपत्तियों को भी दर्ज करा पाएंगे।