कार्यभार संभालते ही हरियाणा के नए डीजीपी ने आंदोलनकारी किसानों को दिया बड़ा संदेश, कहा- कानून का सम्मान करें
हरियाणा के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक पी के अग्रवाल ने कार्यभार संभालते ही केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को बड़ा संदेश दिया है। अग्रवाल ने आंदोलनकारी किसानों से कहा है कि वे आंदोलन के दौरान शांति रखें और कानून का पालन करते हुए इसके दायरे में रहें। इसके साथ ही उन्हाेंने कहा कि हरियाणा पुलिस में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में नए डीजीपी प्रशांत कुमार अग्रवाल (पीके अग्रवाल) ने कहा कि किसान कानून के दायरे में रहकर शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन करें। किसान आंदोलन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विरोध करना और अपनी बात रखने का सबको हक है। लेकिन, विरोध का स्वरूप शांतिपूर्वक और कानून सम्मत होना चाहिए।
आंदोलनकारी किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन के चलते प्रदेश में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और मंत्रियों के कार्यक्रम रद होने के बारे में पूछे जाने पर डीजीपी अग्रवाल ने कहा कि जो पिछली घटनाएं हैं उनका विश्लेषण करके सीख ली जा रही है। उन्होंने कहा कि किसान हमारे भाई हैं हमारे दुश्मन नहीं हैं।
अग्रवाल ने पुलिस पुलिस कांस्टेबल भर्ती में प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में कहा कि स्कैंडल में शामिल किसी भी आरोपित को नहीं बख्शा जाएगा, चाहे वह किसी भी पद पर हो। बता दें कि पीकेअग्रवाल ने पंचकूला स्थित हरियाणा पुलिस मुख्यालय में आज कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर वह मीडिया से रूबरू हुए। अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व गृहमंत्री अनिल विज का आभार जताया। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस का बड़ा गौरवशाली इतिहास रहा है।
कार्यभार संभालने के बाद अधिकारियों के साथ हरियाणा के नए डीजीपी पीके अग्रवाल।
उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस ने अनेकों चुनौतियों का डटकर सामना किया है और सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि ऐसे गौरवशाली पुलिस बल का नेतृत्व करते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि हम हरियाणा प्रदेश के लोगों की आशाओं के अनुरूप काम कर सकें। ऐसा पुलिस बल बनाएं जो आम नागरिकों का साथी भी हो
उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि समाज में कानून व्यवस्था का रहना, अपराध पर रोकथाम, अमन-चैन, गरीब-मजदूरों की ठीक प्रकार से सुनवाई कर उसका निदान करना, कमजोर तबका, महिलाओं व बच्चों इनका विशेष तौर पर ध्यान रखना है।
कार्यभार संभालने के बाद पुलिस अधिकारियों के साथ हरियाणा के नए डीजीपी पीके अग्रवाल।
उन्होंने विधानसभा में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले में उन्होंने कहा कि इसकी जो पृष्ठभूमि है मैं उसका रिव्यू करूंगा और घटना के दौरान मौजूद रहे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से मामले केई पूरी जानकारी ली जाएगी और प्रयास रहेगा कि भविष्य में ऐसी चूक न हो।
सरकार और पुलिस अधिकारियों के बीच तालमेल की कमी और गृहमंत्री अनिल विज द्वारा उनकी कई फाइलों के पेंडिंग होने के बयान पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस विषय पर गृहमंत्री अनिल विज से विचार-विमर्श करके उनके दिशा-निर्देश के अनुसार कार्य किया जाएगा। अगर इस तरह की कोई कमी है तो उन कमियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में प्रदेश में बढ़ रहे साइबर क्राइम पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम एक अपराध का नया तरीका है। जिस प्रकार आज सभी लोग स्मार्टफोन और ऑनलाइन बैंकिंग का प्रयोग कर रहे हैं तो अपराधी भी अपराध करने के लिए पुरानी तकनीकों से नई तकनीकों पर आ गए हैं। यह हमारा दायित्व है कि हम पुलिस बल को नई तकनीकी को लेकर अच्छे से प्रशिक्षित करें और लोगों में भी जागरूकता पैदा करें।