एक अक्टूबर को जारी होगी दिल्ली विश्वविद्यालय की पहली कटऑफ, नोट करें कब से शुरू होंगे दाखिले
नई दिल्ली : देश के जाने माने शिक्षण संस्थानों में शुमार दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से देशभर के लाखों छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर आ रही है। दाखिले के तहत आवेदन प्रक्रिया जारी रहने के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय अपनी पहली कटऑफ कब जारी करेगा? इसका भी एलान कर दिया गया है। डीयू के मुताबिक, कट ऑफ शेड्यूल तैयार है। इसके तहत 4 अक्टूबर 2021 से प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की योजना बनाई गई है। इसके तहत सभी कॉलेज 1 अक्टूबर 2021 की शाम 5.00 बजे तक पहली कट ऑफ जारी करेंगे। इसके बाद 2 और 3 अक्टूबर को अवकाश होने के कारण प्रवेश प्रक्रिया 4 अक्टूबर से शुरू होगी।
गौरतब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर की तकरीबन 70,000 सीटों पर दाखिला देने के लिए डीयू मेरिट बेस्ट एडमिशन प्रोसेस शुरू करेगी। पहली कट-आफ जारी होने के तीन से चार दिन बाद दूसरी और इसी क्रम में अन्य कट-ऑफ जारी होने की उम्मीद है। कट-आफ जारी होने के बाद कॉलेज वाइज लिस्ट दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे।बता दें कि डीयू के अंतर्गत आने वाले 80 से अधिक कालेजों में स्नातक विषयों में दाखिला प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू हो गई है और इच्छुक छात्र आगामी 31 अगस्त 2021 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, डीयू स्नातक पाठ्यक्रमों में अब तक 3 लाख 18 हजार 158 छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीकरण करवाया है। इसके साथ ही अब तक 1 लाख 47 हजार 435 छात्र शुल्क भी जमा कर चुके हैं। इनमें त्र 65507 छात्र और 82155 छात्राएं हैं।
- दिल्ली-एनसीआर से सर्वाधिक छात्रों ने पंजीकरण किया है-20,398
- सबसे कम छात्रों ने कटक, शिलांग से पंजीकरण किया- 10-10 छात्र