राजस्थान के रहने वाले प्रोड्यूसर बना रहे हैं 2 भोजपुरी फिल्में

Spread This

मुंबई, मामेंद्र कुमार : लिबर्टी फिल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्मों का निर्देशन संजय वत्सल और कन्हैया एस विश्वकर्मा करेंगे भोजपुरी फिल्मों का दायरा अब रीजनल सिनेमा से ऊपर उठकर काफी ऊंचा मुकाम हासिल कर चुका है। देश के साथ साथ विदेशों में भी भोजपुरी फिल्मे देखी जाती हैं। भोजपुरी फिल्मों का निर्माण अधिकतर बिहार और यूपी के लोग ही करते आ रहे थे, लेकिन अब गैर भोजपुरी भाषी प्रोड्यूसर भी भोजपूरी फिल्मे बनाने में रुचि लेने लगे हैं। इसी कड़ी में एक नया नाम जुड़ गया है भंवर जी का जो राजस्थान के रहने वाले हैं, मगर वह भोजपुरी फिल्मों को प्रोड्युस करने जा रहे हैं।

उन्होंने “लिबर्टी फिल्म एंटरटेनमेंट” के बैनर तले दो फिल्मे बनाने की घोषणा की है। इसमें प्रोडक्शन न.1 की फिल्म का निर्देशन संजय वत्सल (श्रीवास्तव) कर रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में फ़िल्म “आग और सुहाग” की शूटिंग कंप्लीट की है और ज़ोर शोर से इसका पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। इस फिल्म के बारे मे आपको बता दे कि ये फिल्म फैमिली लव स्टोरी बेस्ड होगी। वहीं इस बैनर की दूसरी फिल्म कन्हैया एस विश्वकर्मा निर्देशित करने जा रहे हैं, जो निर्देशक पराग पाटिल के एसोसिएट डायरेक्टर हैं। यह दोनों फिल्में जल्द ही फ्लोर पे जा रही हैं। म्यूजिक का काम शुरू हो चुका है। म्यूजिक डायरेक्टर मधुकर आनन्द को एक बार फिर संजय वत्सल ने रिपीट किया है इससे पहले मधुकर आनन्द उनकी फिल्म “आग और सुहाग” का संगीत भी दे चुके हैं। इन दोनों फिल्मों के पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं।

फ़िल्म के टाइटल, कास्टिंग और बाकी टेक्नीशियन के नाम के बारे में भी जल्द ही आपको बताया जाएगा। निर्माता भंवर ने बताया कि इन दोनों फिल्मों की कहानी काफी डिफ्रेंट है। भले ही मैं राजस्थानी हूँ मगर भोजपुरी भाषा और इस भाषा की फिल्मों को पसन्द करता हूँ। वैसे भी मैं मानता हूं कि सिनेमा की अपनी एक भाषा होती है, उसे अलग अलग भाषाओं में नहीं बांधा जा सकता।