20 मिलियन पार हुआ शिल्पी राज और ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी का सांग ‘गरईया मछरी’

Spread This

मुंबई, मामेंद्र कुमार : कहावत है कि गरई मछली को पकड़ना बहुत मुश्किल होता है, इसी नाम का जब गाना आया तो यूट्यूब पर इसका व्यूज तेजी से भाग रहा है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी इंडस्ट्री की ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज और ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी का धमाकेदार सांग ‘गरईया मछरी’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज होते ही वायरल हो गया। इस सांग को अब तक 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। सांग में नीलम गिरी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। पुदिनवा और नेनुआ से लोकप्रिय हुए रवि पंडित ने इसमें अपनी कॉमेडी टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है जो इस वीडियो के निर्देशक भी हैं। ‘गरईया मछरी’ सांग में नीलम गिरी ने रवि पंडित की पत्नी का किरदार निभाया है। गाने में दोनों की परफॉर्मेंस लाजवाब है।

Link –

‘गरईया मछरी’  वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार निरंतर भोजपुरी इंडस्ट्री में अच्छे गाने लाने के लिए व अच्छी फिल्मों के निर्माण के लिए सुर्खियों में हैं।
गाने की सफलता पर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने कहा कि गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। गाने को अब तक 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। हमने गाने को एक साफ सुथरे ढंग से फिल्माया है,जो दर्शकों को पसंद भी आया है। गाने में नीलम गिरी, रवि पंडित और पल्लवी गिरी की परफॉर्मेंस लोगों को खूब भा रही है।
रवि पंडित ने कहा कि दर्शकों को हमारी मेहनत पसंद आई। इसके लिए सभी का धन्यवाद। शिल्पी ने कहा कि गाने के इतने अच्छे रिस्पॉस के लिए सभी दर्शकों का तहेदिल से धन्यवाद।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने साफ सुथरे गाने को रिलीज व प्रोमोट करने की एक मुहिम छेड़ रखी है जो भोजपुरी गीत संगीत के लिए बेहतर पहल है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स द्वारा प्रस्तुत गरईया मछरी की सिंगर शिल्पी राज, निर्माता रत्नाकर कुमार, गीतकार विजय चौहान, संगीतकार आर्या शर्मा हैं। अभय पांडेय का विशेष आभार व्यक्त किया गया है। निर्देशक रवि पंडित, कोरियोग्राफर रितिक आरा, एडिटर दीपक पंडित, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।