चम्बल बॉय रवि यादव की फ़िल्म “आग और सुहाग” के लिए राष्ट्रीय हिंदू संगठन गंगा परिवार के राष्ट्रीय संयोजक दीवान सिंह यादव ने दी शुभकामनाएं

Spread This

मुंबई, मामेंद्र कुमार : भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में चंबल बॉय के नाम से विख्यात एक्टर रवि यादव के निवास पर जाकर राष्ट्रीय हिंदू संगठन गंगा परिवार के राष्ट्रीय संयोजक दीवान सिंह यादव ने भोजपुरी फिल्म आग और सुहाग की सफल शूटिंग के लिए रवि यादव को भगवा पट्टी पहनाकर और मां गंगा की तस्वीर भेंट कर मां गंगा से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और फिल्म के डायरेक्टर संजय वत्सल, फिल्म प्रोड्यूसर राकेश चंद्रा को शुभकामनाएं दीं। गौरतलब है कि हाल ही में रवि यादव और श्रुति राव पर अपकमिंग फ़िल्म “आग और सुहाग” का भव्य पैमाने पर लास्ट सांग फ़िल्माया गया, इसके साथ ही निर्देशक संजय वत्सल के कुशल निर्देशन में इस फ़िल्म की शूटिंग पूरी हो गई। आग और सुहाग में नायक रवि यादव का अवतार और उनका किरदार बहुत ही डिफ्रेंट है। इस फिल्म में काफी एक्शन भी देखने को मिलेगा, वहीं सुहाग की रक्षा के लिए नायिका श्रुति राव का आक्रमक तेवर दर्शकों को रोमांचित करेगा।

रिश्वा फिल्म्स क्रिएशन्स के बैनर तले निर्माण हो रही भोजपुरी फिल्म आग और सुहाग की शूटिंग उत्तर प्रदेश में पूरी कर ली गई है और जल्द ही इस फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम किया जाएगा। समाज को जागरूक करने वाली यह फ़िल्म दहेज प्रथा पर कुठाराघात करती है।
फ़िल्म के लेखक शकील नियाजी ने बहुत ही उम्दा कहानी व चुटीले संवाद लिखे है। फ़िल्म में मधुर संगीत दिया है मधुकर आनंद ने। डीओपी जगमिंदर सिंह हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार रवि यादव, श्रुति राव, संजय पांडे, अनिता सहगल, संतोष पहलवान, बन्टी बाबा, जे नीलम, संजना मिश्रा, कृष्णा यादव आदि हैं।