मुरथल के ढाबे में परांठे खाने निकले दोस्तों के साथ हुआ हादसा, 2 की गई जान, 5 घायल
सोनीपत के बहालगढ़ फ्लाईओवर के पास एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके बाद दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह सभी दोस्त दिल्ली से मुरथल के सुखदेव ढाबे पर परांठे खाने के लिए आ रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 3 निवासी नवीन अपने 6 दोस्तों के साथ दिल्ली से मुरथल के सुखदेव ढाबे पर परांठे खाने के लिए आ रहा था, लेकिन जैसे ही वह बहालगढ़ फ्लाईओवर से नीचे उतरते समय उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और लोहे की एंगल से टकराकर पलटती हुई सर्विस लेन में पहुंच गई। जिसके बाद नवीन और बबलू नाम के दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अंकित ,पीयूष, राहुल, लोकेश और विकास गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक हस्पताल में भिजवाया है। वहीं घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि नवीन के गले में एक सोने की चेन और उसका मोबाइल गायब है। वहीं परिजनों ने बताया कि उन्हें शक है कि किसी ने उनके बच्चों के गाड़ी पीछे से ठोकी है और उसी कारण उनका एक्सीडेंट हुआ है। वहीं मामले में जांच अधिकारी प्रविन्द ने बताया कि सूचना मिली थी कि बहालगढ़ फ्लाईओवर के पास एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई है। जब हम मौके पर पहुंचे तो दो की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं पांच गंभीर रूप से घायल थे। गाड़ी में कुल 7 लोग सवार थे। मृतक नवीन और बबलू दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 3 के रहने वाले हैं। फिलहाल मामले में 174 की कार्रवाई की जा रही है।