ब्रिटेन में तिब्बतियों ने चीन के खिलाफ किया प्रदर्शन, मांगी कैदियों को रिहाई
ब्रिटेन में तिब्बती कार्यकर्ता समूहों ने अंतर्राष्ट्रीय गायब दिवस पर मंगलवार को लंदन में चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया । लंदन स्थित चीनी दूतावास के बाहर फ्री तिब्बत, तिब्बती समुदाय यूके और इंटरनेशनल तिब्बत नेटवर्क द्वारा समर्थित तिब्बत और सताए हुए अल्पसंख्यकों के लिए ग्लोबल अलायंस (GATPM ) ने इस दिन को चिह्नित करने के लिए किए प्रदर्शन दौरान राजनीतिक कैदियों को रिहा करने की मांग उठाई। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि एक तिब्बती शिक्षक रिनचेन जिसे इस साल 1 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था , अब वह लापता है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी से हफ्तों पहले रिनचेन को पूर्वी तिब्बत में उसके स्कूल को बंद करने के लिए मजबूर किया गया था। इस दौरान तिब्बती समुदाय के सदस्यों और उनके समर्थकों ने “रिलीज़ रिनचेन ची”, “रिलीज़ द पॉलिटिकल क़ैदी”, “मुक्त तिब्बत” और “चीन तिब्बत से बाहर” के नारे लगाए।
प्रदर्शन के दौरान फ्री तिब्बत के प्रतिनिधियों और फ्री तिब्बत के छात्रों ने सभा को संबोधित किया और तिब्बती लोगों, उनकी भाषा और संस्कृति पर चीन के चल रहे हमलों की निंदा की। विरोध प्रदर्शन का समापन बौद्ध प्रार्थना और तिब्बती राष्ट्रगान के पाठ के साथ हुआ। प्रदर्शन को लेकर लंदन में चीनी दूतावास के बाहर शाम छह बजे से रात आठ बजे तक चौकसी बरती गई।