ममता कविंद्र चौधरी विकास कार्यों में संलग्न
फरीदाबाद, मामेंद्र कुमार : वार्ड नंबर 8 से पार्षद ममता चौधरी ने बताया कि वार्ड में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं । दिनांक 3/9/21 को भी वार्ड नम्बर 8 में कई विकास कार्यों को गति दीं गयी है जिनमे मुख्यत: ये है ।।
1 :- कपड़ा कॉलोनी की मेन पुलिया नज़दीक राणा अंकल पानी प्लांट जो काफ़ी समय से टूटी पड़ी थी । जिसको आज RMC डलवा कर दुबारा बना दिया गया।
2:- 60 फ़ीट रोड प्याली चोंक से डबुआ मोड़ तक बक्केट मशीन द्वारा सीवेर लाइन की सफ़ाई का कार्य आज से शुरू हो गया है । जिससे वार्ड की सीवर लाइन सुचारु रूप से चल सकेगी ।
3:- वार्ड में ई॰रिक्शा द्वारा नाली की मिट्टी जो कई दिन तक नही उठती थी अब अपने निजी कर्मचारीओ द्वारा शीघ्र से शीघ्र उठवाने का कार्य किया जा रहा है ।
4:- डबुआ चोंक पर सीवर लाइन जाम हो गयी थी जिससे 60 फ़ीट व 27 फ़ीट रोड पर नाले का पानी बाहर आ गया था जिसको कल सुपर सूक्केर मशीन द्वारा कल खुलवा दिया गया ।
5:- वार्ड में स्ट्रीट लाइट को ठीक करने का कार्य किया गया ।
6:- आज वार्ड में 3 ट्यूबवेल को ठीक करने का कार्य चल रहा है दादी वीरवती वाला ट्यूबवेल , डिस्कवरी कॉन्वेंट स्कूल के पास वाला ट्यूबवेल ,कपड़ा कॉलोनी गली नंबर 8 वाला ट्यूबवेल
7:- ई॰ ब्लॉक महाशय जी धर्मशाला के पास इण्टरलोकिंग टाइल बैठ गयी थी जिसको आज दुबारा मिट्टी डाल कर उठाया गया व टाइल दुबारा लगाई गयीं ।
ये सभी कार्य वार्ड के लोगों के सहयोग व उनकी सुविधा के लिए किए जा रहे है।
पार्षद महोदया श्रीमती ममता चौधरी जी के संज्ञान में लाया गया है कि डिस्कवरी हाउस (E – 1130 ) वाली गली में भी कई जगह टाइल्स उखड़ गई हैं या दब गई हैं , उन्हें भी शीघ्र ही ठीक करवाया जायेगा ।