चर्चाओं के बीच : अभिनेता शांतनु भामारे फिल्म निर्देशक अशोक त्यागी की फिल्म ‘रेड’ में
मुंबई, मामेंद्र कुमार : जेलर की भूमिका निभाने के बाद से अभिनेता शांतनु भामारे इन दिनों काफी चर्चा में हैं। बहु-प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के धनी शांतनु भामारे सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में भी विख्यात हैं। कृष्ण अभिषेक, पायल घोष, कमलेश सावंत और शक्ति कपूर अभिनीत म्यूजिकल, रोमांटिक, सस्पेंस और थ्रिलर फिल्म ‘रेड’ अभिनेता शांतनु भामारे के लिए टर्निंग पॉइंट साबित होगी ऐसी उम्मीद की जा रही है। सह-निर्माता और एक अभिनेता के रूप में थ्रिलर फिल्म ‘रेड’ की यूनिट में शामिल होने का श्रेय शांतनु अपने मित्र निर्माता निर्देशक राजीव चौधरी (फेम ‘बेईमान लव’) को देते हैं।
फ़िल्म समीक्षक कालीदास पांडे ने बताया कि फिलवक्त शांतनु भामारे अपने दोस्त राजीव चौधरी के साथ अपनी भविष्य की फिल्म परियोजनाओं में भी आम लीक से थोड़ा अलग हट कर काम करना चाहते हैं।