आम आदमी पार्टी की किसान, मजदूर व खेत बचाओ यात्रा18 सितम्बर से होगी शुरू

Spread This

फरीदाबाद : आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश में चलाई जा रही किसान, मजदूर बचाओ-खेत बचाओ यात्रा भारी बारिश के चलते अब 18 सितम्बर को निकाली जाएगी। पहले यह यात्रा 12 सितम्बर को फरीदाबाद से निकलनी थी। उक्त जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने बताया कि आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेशभर की सभी विधानसभा सीटों पर प्रदेश के सह प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता के नेतृत्व में किसानों एवं मजदूरों के समर्थन में किसान, मजदूर एवं खेत बचाओ यात्रा निकाली जा रही है। जोकि 12 सितम्बर फरीदाबाद, गुडग़ांव व महेन्द्रगढ़ में निकाली जानी थी और 13 को रेवाड़ी, नूंह एवं पलवल में यात्रा का समापन किया जाना था। मगर, भारी बारिश के चलते शीर्ष नेतृत्व ने यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव करने का निर्णय लिया है। अब यह यात्रा 18 सितम्बर को फरीदाबाद, गुडग़ांव व महेन्द्रगढ़ से निकाली जाएगी तथा 19 सितम्बर को रेवाड़ी, नूंह से निकालते हुए पलवल में इसका समापन किया जाएगा।