विजय गुप्त कुशल लेखक, चिंतक,साहित्यकार,नाटककार, चित्रकार थे -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

Spread This

दिल्ली, मामेंद्र कुमार : मंगलवार 21 सितम्बर 2021, केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में आशुकवि विजय गुप्त की प्रथम पुण्यतिथि पर ऑनलाइन प्रेरणा सभा का आयोजन किया गया । यह कॅरोना काल में परिषद का 285 वेबिनार था । केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि विजय गुप्त बहुत अच्छे लेखक थे,इसके साथ ही वह साहित्यकार, नाटककार व चित्रकार भी थे । वह एक राष्ट्रवादी चिंतक थे उन्होंने सिख महापुरुषों पर भी लेखन किया । आजीवन आर्थिक अभाव में जिये पर स्वाभिमानी होने के कारण लेखनी व कविताओं से समझौता नहीं किया उनका जीवन एक आदर्श जीवन रहा ।

अध्यक्षता करते हुए आर्य रविदेव गुप्ता ने कहा कि विजय गुप्त का हर क्षेत्र योगदान अविस्मरणीय रहा वह महर्षि दयानंद जी के अनुगामी रहे निर्धन बच्चों की शिक्षा के लिए भी सराहनीय कार्य किया । राष्ट्रीय कवि प्रो.सारस्वत मोहन मनीषी ने कहा कि विजय जी बहुत अच्छे मित्र थे हमने अनेको कवि सम्मेलनों में सहभागिता की । उन्होंने कहा कि हमे प्रतिदिन अपने मित्रों को फोन कर हाल चाल पूछते रहना चाहिए, कॅरोना ने बता दिया है कि कल का कोई भरोसा नहीं है । वैदिक विद्वान आचार्य विद्या प्रसाद मिश्र ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी कमी पूर्ति नहीं हो सकती । उनकी सुपुत्री ऋचा गुप्ता ने पिता की स्मृतियों को स्मरण करते हुए आभार व्यक्त किया । गायिका प्रवीन आर्या,रजनी चुघ,रजनी गर्ग,प्रवीन आर्य(राष्ट्रीय मंत्री) आदि ने मधुर भजन प्रस्तुत किये । मित्र मंडली से मंसूर अब्दुल्ला(गीता प्रचारक),सरदार ज्ञानेन्द्र सिंह,सुशील गांधी,ओम सपरा,कुसुम भंड़ारी, सुधा सुधि आदि ने भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करें ।