अरविन्द अकेला कल्लू का सामाजिक देवी गीत ‘बेटी जन्मावल जरूरी बा” हुआ रिलीज, बेटी है तो कल है का दे रहा सन्देश

Spread This

मुंबई, मामेंद्र कुमार : भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू अपने फैन्स के मनोरजंन के लिए गाने तो लाते ही रहते हैं, वह ऐसे सामाजिक गीत भी दर्शकों के बीच लाते हैं जिनमे एक बेहतर सन्देश होता है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को प्रोत्साहित करने के लिए अरविन्द अकेला कल्लू एक सामाजिक देवी गीत लेकर आए हैं जिसका नाम है “बेटी जन्मावल जरूरी बा”। यह वीडियो सांग किरण म्यूज़िक एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे अब तक काफी लोग देख चुके हैं और यह तेजी से मिलियन क्लब में शामिल होने जा रहा है। गाना रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो गया है. लोग लगातार इस गाने को देख रहे हैं. इस धमाल वीडियो में अरविन्द अकेला कल्लू के साथ उनकी ऎक्ट्रेस भी खूबसूरत नजर आ रही हैं.

लिंक

अरविन्द अकेला कल्लू के इस सांग को एक थीम और कॉन्सेप्ट के आधार पर फिल्माया गया है। गाना काफी सिचुएशनल फॉर्मेट में शूट किया गया है। इस गाने में अरविन्द अकेला कल्लू और ऎक्ट्रेस की जोड़ी और इनकी अद्भुत कैमिस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है. अरविन्द अकेला कल्लू ने सोशल मीडिया पर इसका लिंक शेयर करते हुए लिखा है “”बेटी है तो कल है, बेटी जन्मावल जरूरी बा, हर गाना को आपलोगों ने प्यार दिया है, लेकिन यह गाना सुनें। अगर सच है तो एक शेयर बेटी खातिर। जय माता दी।” गाने को अरविन्द अकेला कल्लू के साथ शिल्पी राज ने गाया है। इस गीत को लिखा है आशुतोष तिवारी ने वहीं इसका संगीत रौशन सिंह ने दिया है. इस वीडियो का डायरेक्शन पंकज सोनी ने किया है.