माँ एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर फ़िल्म लाल की गई रिलीज
मुम्बई , मामेंद्र कुमार : संचु फिल्म्स के बैनर तले झारखंड बिहार की धरती पर निर्मित आलोक कुमार स्टारर हिंदी फिल्म लाल माँ एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज की गयी।इससे पूर्व फ़िल्म के ट्रैलर व गानें माँ एंटरटेनमेंट रिलीज कर चुका हैं।जो दर्शकों द्वारा बहुत पसंद की गई और यूट्यूब पर मिलियन दर्शकों के व्यूज भी मिलें।दर्शकों की माँग को देखतें हुए फ़िल्म भी रिलीज की गई।जिसको लेकर उम्मीद की जा रही हैं कि दर्शक फ़िल्म को भी जरूर पसंद करेंगे।
फ़िल्म की कहानी नक्सलवाद पर आधारित हैं।जिसमें आलोक कुमार पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं।जबकि,नक्सली के किरदार में सूर्या सिंग,विक्रम राजपूत,तृषा खान व अन्य हैं।कहानी में मजबूरी,संघर्ष,मोहब्बत और ईमानदारी दर्शकों को खूब देखने को मिलेगी।जिससे मनोरंजन के साथ सामाजिक संदेश भी मिलेगी।मधुर गीत संगीत,हास्य,रोमांस,एक्शन भरपूर देखने को मिलेगा।कह सकते हैं जैसा आम जिंदगी में नक्सलवाद देखनें को मिलता हैं।पूर्ण रूप से नक्सली और पुलिस जीवन को दर्शाया गया हैं। फ़िल्म के निर्माता सुजीत सुमन,प्रस्तुतकर्ता राजेश गुप्ता,कलाकार आलोक कुमार,अमरदीप,अजित बिक्रम,तृषा खान,अरविंद,श्याम राणा,अजय सिन्हा व अन्य, निर्देशक नेहाल अहमद,कला निर्देशक मोहन,गीतकार पप्पू बाबा,संगीत संजीत तन्हा,कोरियोग्राफर प्रीतम अधिकारी,एडिटर उत्तम सिंह,एक्शन प्रदीप शाह,लेखक राजीव कुमार पोद्दार,कार्यकारी निर्माता विश्वकर्मा हैं।